img-fluid

अरबपति को हुआ प्‍यार, पार्टनर के खातिर बेची करोड़ो की संपत्ति, शेयर बाजार में मचा हड़कंप

August 02, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । फरवरी (February) 2023 में एक इंटरव्यू (Interview) के दौरान 91 साल के अरबपति (Billionaire) कारोबारी कुशल पाल सिंह (Kushal Pal Singh) यानी केपी सिंह ने अपने नए इश्क (love) के बारे में बताकर हर किसी को चौंका दिया था। रियल एस्टेट की दिग्गज DLF ग्रुप के एमेरिटस चेयरमैन ने बताया था कि मुझे एक नई पार्टनर मिल गई है, जिनका नाम शीना है। अब केपी सिंह ने अचानक DLF में अपनी बची हुई सारी हिस्सेदारी करीब 731 करोड़ रुपये में बेच दी है। इससे शेयर बाजार में हड़कंप मच गया है। कंपनी के शेयरों में मंगलवार को बड़ी गिरावट आई।


क्या है डील की डिटेल
शेयर बाजार बीएसई में थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, डीएलएफ के प्रवर्तकों में शामिल केपी सिंह ने अपने 1,44,95,360 शेयर यानी 0.59 प्रतिशत हिस्सेदारी 504.21 रुपये के भाव पर बेच दिए। इस तरह इस सौदे का कुल मूल्य 731 करोड़ रुपये रहा। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि केपी सिंह ने DLF में अपने बचे हुए शेयरों को भी किस वजह से बेचने का फैसला किया। फिलहाल DLF की बागडोर उनके बेटे राजीव सिंह के पास है।

बता दें कि जून, 2020 में केपी सिंह करीब छह दशकों तक रियल एस्टेट कंपनी DLF की कमान संभालने के बाद चेयरमैन पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके लंबे कार्यकाल में DLF देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी के रूप में उभरकर सामने आई।

11 बिलियन डॉलर है दौलत
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक DLF के केपी सिंह की दौलत 11.2 बिलियन डॉलर है और वह दुनिया के 184वें सबसे रईस अरबपति हैं। केपी सिंह ने आर्मी की नौकरी छोड़कर 1961 में अपने ससुर की कंपनी DLF को ज्वाइन किया था। केपी सिंह की पत्नी का निधन 2018 में हो गया था। इसके करीब 5 साल बाद उन्होंने बीते दिनों अपनी नई मोहब्बत के बारे में खुलासा किया था

Share:

Israel: फिलिस्तीनी चरमपंथी ने बरसाई गोलियां, 6 घायल, सुरक्षा बलों ने आतंकी को मार गिराया

Wed Aug 2 , 2023
तेल अवीव (Tel Aviv)। वेस्ट बैंक (West Bank) में एक यहूदी बस्ती में एक फिलिस्तीनी चरमपंथी (Palestinian extremists) ने लोगों के एक समूह पर गोलीबारी की। इस हमले में इस्राइल के छह नागरिक (Six Israelis Injured) घायल हुए हैं। इस्राइल (Israel) की पुलिस ने एक बयान में कहा कि एक आतंकवादी ने मालेह अदुमिम (maleh […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved