img-fluid

बिल गेट्स की भविष्यवाणी, बोले – ज्यादातर नौकरियों में इंसानों की जगह ले लेगा AI

  • March 27, 2025

    वाशिंगटन। पिछले कुछ वर्षों में कृत्रिम बुद्धि (Artificial Intelligence) या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) ने काफी तरक्की कर ली है। 2022 में ओपन एआई के जरिए चैट जीपीटी (Chat GPT) और पिछले साल चीन के डीप सीक के आने के बाद कई प्रोफेशनल लोगों के मन में यह डर बैठा हुआ है कि क्या यह एआई आने वाले समय में उनकी नौकरी को खा जाएगा। क्योंकि आज आम तौर पर ही हम एआई का उपयोग करने लगे हैं, ऐसे में कई कंपनियों के लिए यह किसी इंसान को काम पर रखने से ज्यादा आसान है।


    इसी मुद्दे को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Microsoft co-founder Bill Gates) ने भविष्यवाणी की है एआई निकट भविष्य में ज्यादातर जगहों पर या कहें तो नौकरियों में इंसानों की जगह ले लेगा। बिल गेट्स के पहले नविडिया के जेन्सेन हुआंग, ओपन एआई के सैम ऑल्टमैन समेत कई लोगों का मानना है कि एआई से सबसे पहले कोडिंग करने वाले लोग अपनी नौकरी को खो देंगे, क्योंकि एआई बिना किसी गलती के और बेहतर ढंग से काम करने में सक्षम है। इस मामले पर गेट्स की राय थोड़ी अलग है। उनका मानना है कि कोडिंग में एक्सपर्ट्स को नहीं हटाया जा सकता.. उनकी भूमिका हमेशा ही महत्वपूर्ण रहेगी।

    गेट्स ने जिन तीन प्रोफेशन के नाम बताए उनमें सबसे महत्वपूर्ण है बायोलॉजिस्ट.. गेट्स ने कहा कि एआई कभी जीवविज्ञानियों की जगह नहीं ले पाएगा क्योंकि इसमें वैज्ञानिक खोजों के लिए रचनात्मकता की कमी है। हालांकि यह इस क्षेत्र में डीएनए विश्लेषण, डायग्नोसिश जैसे कामों के लिए उपयोगी होगा। दूसरे प्रोफेशन की बात करें तो गेट्स का मानना है कि एआई ऊर्जा विशेषज्ञों की जगह भी नहीं ले पाएगा क्योंकि यह क्षेत्र काफी जटिल है इसे एआई के जरिए नहीं चलाया जा सकता।

    गेट्स ने कहा कि एआई अभी अपने शुरुआती चरण में हैं। धीरे-धीरे यह और भी ज्यादा विकसित होगा। फिर हम देखेंगे कि यह हमारे जीवन पर किस हद तक असर डालता है

    Share:

    US: फेंटानिल ड्रग को लेकर चीन के बाद भारत की तरफ भी उठी उंगलियां, तल्ख हो सकते हैं रिश्ते

    Thu Mar 27 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) में नशे की लत से जुड़ा एक नया विवाद गरमा गया है। अमेरिका में हजारों जिंदगियां लील चुके फेंटानिल नाम की घातक ड्रग (Fentanyl Drug) को लेकर अब अमेरिका (America) ने नए दावे किए हैं। अमेरिकी खुफिया एजेंसी (American intelligence agency) की ताजा रिपोर्ट में अब उंगलियां भारत की तरफ भी उठाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved