नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स ने उम्मीद जताई है कि अगले साल 2021 के पहले क्वार्टर में ही कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष की पहली तिमाही तक कोविड-19 के कई वैक्सीन्स अंतिम चरण में होंगी। गेट्स ने कहा कि ‘मैं इसे लेकर काफी आशांवित हूं कि अगले वर्ष की पहली तिमाही तक कोविड-19 के कई टीके अंतिम चरण में होंगे।
वैक्सीन उत्पाद में गेट्स ने भारत के महत्व को भी स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि भारत एक प्रमुख टीका उत्पादक देश है और कोविड-19 टीके के उत्पादन को लेकर हमें भारत के सहयोग की जरूरत है।
गेट्स ने कहा है कि हम सभी चाहते हैं जल्द से जल्द भारत में सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन आ जाए। उद्योगपति गेट्स ने कहा कि ‘हम सभी चाहते हैं कि भारत से जितनी जल्दी हो सके हमें टीका मिले, एक बार यह पता चल जाए कि यह बहुत प्रभावी और बहुत सुरक्षित है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved