नई दिल्ली: वक्फ बिल, 2024 विधेयक आज यानी बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा. ऑल इंडिया मु्स्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बिल का विरोध कर रहा है. बोर्ड के महासचिव अब्दुल रहीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ये बिल पहले से ज्यादा आपत्तिजनक हो गया है. इसे एक प्लानिंग के साथ लाया गया है. 5 करोड़ विरोध में ईमेल आए. किसी पर भी विचार नहीं किया गया.
अब्दुल रहीम ने बुधवार को कहा, आज वक्फ बिल संसद में पेश किया जा रहा है. एक प्लानिंग के साथ ये बिल लाया गया है. जेपीसी ने भी विरोध दर्ज किया. विरोध में 5 करोड़ ईमेल आए. किसी पर भी विचार नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि अब ये बिल पहले से ज्यादा आपत्तिजनक हो गया है. अब CEO के पद पर मुसलमान नहीं होगा. वक्फ का इंतजाम अब मुस्लिमों के हाथों से लेकर सरकार के हाथों सौंप दिया गया है. लॉ बोर्ड ने ये भी कहा कि अगर बिल पार्लियामेंट में पास हुआ तो हम चुप नहीं बैठेंगे. देशव्यापी शांतिपूर्ण आंदोलन चलाएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved