वाशिंगटन। पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बात की। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं की पाकिस्तान-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर बातचीत हुई।
यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अमेरिका और पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने आर्थिक स्थिरता, जलवायु और स्वास्थ्य को लेकर अमेरिका-पाकिस्तान द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने की बात को दोहराया।
नेड प्राइस के बयान के अनुसार दोंनों नेताओं ने अफगानिस्तान के मानवीय संकट से निपटने के लिए अंतरिम अफगान सरकार के साथ निरंतर संवाद/सहयोग की जरूरत भी चर्चा की।बिलावल ने ब्लिंकन के साथ अपनी बातचीत के बारे में ट्वीट किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved