img-fluid

बिलावल भुट्टो ने इमरान खान पर लगाए गंभीर आरोप], कहा- पाकिस्‍तानी सेना को बर्बाद करना चाहते है पीएम

October 18, 2021

कराची। आईएसआई चीफ की नियुक्ति (ISI chief appointment) को लेकर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री (Prime Minister of Pakistan) और सेना प्रमुख(military general) के बीच बढ़ते विवाद (Controversy) के बीच विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी (Opposition leader Bilawal Bhutto Zardari) ने इमरान खान पर गंभीर आरोप (Serious allegations against Imran Khan) लगाए हैं। पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी के नेता बिलावल (Pakistan People’s Party leader Bilawal) ने कहा कि इमरान खान (Imran Khan) पाकिस्‍तानी सेना और आईएसआई को बर्बाद करके उसे अपनी पार्टी के टाइगर फोर्स में तब्‍दील करना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि यह तब्‍दीली नहीं बल्कि विनाश है।



पीपीपी के गढ़ कराची में शक्ति प्रदर्शन करते हुए बिलावल ने कहा, ‘इमरान खान देश के सभी संस्‍थानों को अपनी पार्टी के टाइगर फोर्स में बदलना चाहते हैं। इमरान खान ने संसद, सीनेट, न्‍यायपालिका, पंजाब पुलिस और पंजाब की नौकरशाही पर हमला बोला। इमरान ने पंजाब के पुलिस प्रमुख और चीफ सेक्रेटरी को कई बार बदला। कोई भी संस्‍थान बचा नहीं है। यहां तक मीडिया को भी इमरान खान टाइगर फोर्स में बदलना चाहते हैं।’

आईएसआई चीफ की नियुक्ति को लेकर इमरान-सेना प्रमुख में विवाद
उन्‍होंने कहा, ‘इमरान खान सेना और आईएसआई को भी टाइगर फोर्स में तब्‍दील करना चाहते हैं।’ बता दें कि पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोरोना रिलीफ टाइगर फोर्स का पिछले साल इमरान खान की ओर से गठन किया गया था। इसका उद्देश्‍य यह सुनिश्चित करवाना था कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हर जगहों पर मानकों का पालन किया जाए। इमरान की यह ड्रीम फोर्स नाकाम साबित हुई थी।
बिलावल का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब आईएसआई चीफ की नियुक्ति को लेकर इमरान और सेना प्रमुख के बीच तलवारें खिंची हुई हैं। इमरान खान आईएसआई चीफ के नियुक्ति का नोटिफ‍िकेशन ही जारी नहीं कर रहे हैं। इमरान चाहते हैं कि वर्तमान आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद अभी बने रहें, वहीं सेना प्रमुख ने नए चीफ की नियुक्ति का फरमान जारी कर दिया है। इमरान खान की इस हरकत के बाद सेना प्रमुख के साथ उनके रिश्‍ते तनावपूर्ण हो गए हैं।

मरियम नवाज शरीफ ने भी इमरान खान पर जमकर हमला बोला
इस तनावपूर्ण रिश्‍ते का फायदा अब बिलावल भुट्टो उठाना चाहते हैं। बिलावल ने कहा कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि प्रधानमंत्री इमरान खान गैरजिम्‍मेदार न बने रहें। इससे पहले एक अन्‍य विपक्षी नेता मरियम नवाज शरीफ ने भी शनिवार को अपनी रैली में इमरान खान पर जमकर हमला बोला था। मरियम ने पाकिस्‍तान की जनता से अपील की कि वे इमरान सरकार को उखाड़ फेकने में उनकी मदद करें।

Share:

इजरायल पहुंचे जयशंकर, लिखी जाएगी संबंधों की नई इबारत

Mon Oct 18 , 2021
-डॉ मयंक चतुर्वेदी इजरायल और भारत के बीच रिश्ते अब नए दौर में पहुंच चुके हैं। भारत और इजरायल के बदलते संबंधों और समीकरणों में पिछले कुछ सालों में दिलचस्प बदलाव आया है। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ को चिह्नित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजराइल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved