इस्लामाबाद । पाकिस्तान के विदेश मंत्री (Foreign Minister of Pakistan) बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Jardari) ने फुल कोर्ट गठित नहीं होने की स्थिति में (In case of Full Court is Not Constituted) देश में (In Country) आपातकाल या मार्शल लॉ (Emergency or Martial Law) लगाने की (To Apply) आशंका जताई (Feared) ।
बिलावल, जो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष भी हैं, ने लरकाना में मीडिया से बात करते हुए यह टिप्पणी की। उनकी पार्टी खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब चुनावों पर तीन न्यायाधीशों के किसी भी फैसले को स्वीकार नहीं करेगी । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी फुल कोर्ट के फैसले को स्वीकार करेगी और उसे लागू भी करेगी।
विदेश मंत्री ने कहा कि तीन न्यायाधीशों के फैसले को स्वीकार नहीं किया जाएगा, क्योंकि उनमें से एक ने पीडीएम पंजाब सरकार को विपक्षी पीटीआई के हाथों सौंप दिया था। उन्होंने पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश से राष्ट्र के व्यापक हित में पूर्ण अदालत गठित करने को कहा।
बिलावल ने कहा कि पाकिस्तानी सेना, रेंजर्स, पुलिस और एलईए ने कुर्बानी देकर आतंकवाद का सफाया किया और पाकिस्तान में शांति बनाए रखी, लेकिन अयोग्य इमरान खान ने आतंकवादियों को बढ़ावा दिया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पर अफगानिस्तान से आमंत्रित कर पाकिस्तान में आतंकवादियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया, यह कहते हुए कि पीटीआई प्रमुख की नीतियों ने आतंकवादियों के नेटवर्क को मजबूत किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved