img-fluid

बिलावल भुट्टो और राहुल जरा संभलकर बोलें

December 20, 2022

– डॉ. वेदप्रताप वैदिक

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और कांग्रेस के मालिक राहुल गांधी के बयानों पर भारत में तीखी प्रतिक्रिया हो रही हैं। पता नहीं, इन दोनों पार्टी-मालिकों के बयानों पर भाजपाइयों को इतना नाराज होने की जरूरत क्या है? जहां तक बिलावल का सवाल है, वह जब छोटा बच्चा था तो अपनी मां बेनजीर के साथ मुझसे मिलने अक्सर दुबई में आया करता था। अब वह अचानक पार्टी का मुखिया और विदेश मंत्री बन गया है। उसके मुंह से यदि कोई अग्निवर्षक बयान नहीं निकलेगा तो पाकिस्तान में उसे कौन गांठेगा? वह अपने नाना जुल्फिकार अली भुट्टो से भी आगे निकलना चाहता है। इसीलिए उसने अपना उपनाम अपने पिता जरदारी का रखने की बजाय अपने नाना भुट्टो का रख लिया है।

भुट्टो कहा करते थे कि भारत से यदि हजार साल भी लड़ना पड़े तो वे लड़ते रहेंगे लेकिन वे कश्मीर लेकर रहेंगे। बेनजीर से मैं जब-जब भी मिला तो मैंने उनसे कहा कि आप कश्मीर लेने के चक्कर में पाकिस्तान खो बैठेंगी। फौज के तले दबे हुए पठान, बलूच और सिंधी आपके देश के कई टुकड़े कर देंगे। मुझे विश्वास था कि बिलावल बड़ा होकर इस मुद्दे पर ध्यान देगा लेकिन उसने न्यूयार्क में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से कर दी। अब जबकि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान काफी संतुलित बयान दे रहे हैं, बिलावल ने ऐसा अतिवादी बयान देकर अपनी छवि बनाई या बिगाड़ी है, वह जरा खुद सोचें।


इसी तरह राहुल गांधी ने तवांग में हुई छुटपुट भारत-चीन मुठभेड़ के बारे में कुछ ऐसी बातें कह दी है कि जो उल्टे बांस बरेली जैसी लगती हैं। उन्होंने पूछा है कि गलवान घाटी कांड के और उसके पहले चीन ने जो हमारी जमीन छीनी है, उसके बारे में मोदी चुप क्यों हैं? राहुल को शायद पता नहीं कि उसके परनाना नेहरूजी के जमाने में हमारी लगभग 38 हजार किलोमीटर जमीन पर चीन ने कब्जा कर लिया था और 1962 के युद्ध में भारत को भारी शार्मिंदगी उठानी पड़ी थी। पिछले पांच-छह दशक के शासनकाल में क्या कांग्रेस ने उस जमीन की वापसी के लिए कभी कोई ठोस कोशिश की?

राहुल के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी तो चीन के नेताओं से गल-मिलव्वल के लिए 1988 में बीजिंग भी पहुंच गए थे। कांग्रेस ने मोदी से तवांग पर सात सवाल पूछे हैं, उनमें से कुछ तो बिल्कुल सही हैं, जो विरोधी दलों को उठाना ही चाहिए लेकिन ये सवाल जिस तरह से पूछे गए हैं, वे भारत के राष्ट्रहितों का अहित तो करते ही हैं और बहादुर फौजियों का मनोबल भी गिराते हैं। कांग्रेस की राजीव गांधी फाउंडेशन का चीन से जो लेन-देन रहा है, वह भी इन बयानों से बराबर उजागर होता है। इसीलिए बिलावल भुट्टो और राहुल गांधी, जैसे युवा नेताओं को इस तरह के विवादास्पद बयान देते समय कुछ अनुभवी सलाहकारों से परामर्श जरूर कर लेना चाहिए।

(लेखक, भारतीय विदेश नीति परिषद परिषद के अध्यक्ष हैं।)

Share:

भोपालः टीटी नगर स्टेडियम में दिखेगा महिला बॉक्सर्स का दम

Tue Dec 20 , 2022
– 6वीं एलीट महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप आज से भोपाल। मध्य प्रदेश (of Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 6वीं एलीट महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप (6th Elite Women’s Boxing Championship) का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला बॉक्सर्स (international women boxers) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। खेल एवं युवा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved