बिलासपुर/रायपुर। पुलिस ने शहर के मशहूर हॉटल पैट्रिसियंश (Famous Hotel Patrices) में मंगलवार की देर रात छापामार (Guerilla) कार्रवाई की है। सिरगिट्टी पुलिस ने तिफरा स्थित पैट्रिसियंश हॉटल में अचानक धावा बोला। मौके से नकदी के साथ पांच जुआरियों (Gamblers) को रंगे हाथ पकड़ा है। नकद के अलावा बावन पत्ती को भी जब्त किया गया है। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट (Gambling act) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस कप्तान के विशेष निर्देश पर बिलासपुर (Bilaspur) की सिरगिट्टी पुलिस ने तिफरा स्थित शहर के मशहूर हॉटल में धावा बोलकर पांच जुआरियों को रंगे हाथ धर दबोचा। सिरगिट्टी पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में छापामार कार्रवाई की । नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया की अगुवाई में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल होदा शाह ने टीम के साथ पैट्रिसियंश में धावा बोला। इस दौरान जुआरी पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए भरसक प्रयास किया। बावजूद इसके पुलिस के सामने आरोपितों की एक नहीं चली। पांच जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आरोपितों के पास से बावन पत्ती के अलावा चार लाख 55 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र तिवारी आरक्षक अनूप किंडो सैय्यद साजिद मनीष सिंह सतेंद्र सिंह ओम मिश्रा और सुरेन्द्र कौशिक की सराहनीय भूमिका रही। पकड़े गए आरोपितों में प्रमोद अग्रवाल निवासी चांपा, मनीष अग्रवाल निवासी बिल्हा, विवेक अग्रवाल निवासी सरजू बगीचा, योगेश अग्रवाल निवासी बिल्हा और सतीष अग्रवाल निवासी चाम्पा शामिल हैं।