• img-fluid

    बिकरू हत्याकांड की आरोपी खुशी दुबे 30 महीने से अधिक समय बाद जेल से रिहा

    January 22, 2023


    कानपुर । बिकरू हत्याकांड की आरोपी (Bikru Murder Accused) और मारे गए गैंगस्टर (Slain Gangster) अमर दुबे की विधवा (Amar Dubey’s Widow) खुशी दुबे (Khushi Dubey) को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर (On the Order of the Supreme Court) 30 महीने से अधिक समय बाद (More than 30 Months Later) शनिवार देर रात जेल से रिहा कर दिया गया (Released from Jail) । सुप्रीम कोर्ट ने 4 जनवरी को खुशी दुबे को जमानत दी थी।


    उस पर मामले के मुख्य आरोपी की मदद करने का आरोप है। नाबालिग के रूप में गिरफ्तार वह 30 महीने से अधिक समय तक कानपुर देहात जेल में बंद रही। इससे पहले खुशी ने इस मामले में जमानत से इनकार करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी थी। शीर्ष अदालत ने खुशी को जमानत देते हुए कहा कि जुलाई 2020 में घटना के वक्त वह नाबालिग थी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने खुशी दुबे की जमानत याचिका का विरोध किया था।

    उच्च न्यायालय के समक्ष खुशी ने कहा था कि उसे 1 सितंबर, 2020 को एक बोर्ड द्वारा नाबालिग घोषित किया गया था। उसने यह भी दलील दी थी कि वह विकास दुबे के गिरोह की सदस्य नहीं थी, बल्कि उसका पति मारे गए गैंगस्टर का रिश्तेदार था और घटना वाले दिन वे विकास दुबे के घर गए थे। उच्च न्यायालय में राज्य सरकार ने इस आधार पर उनकी जमानत याचिका का विरोध किया था कि हमले में जीवित बचे पुलिसकर्मियों के बयानों के अनुसार उसने हमले में सक्रिय रूप से भाग लिया था। बिकरू कांड के तीन दिन पहले ही उसकी शादी अमर दुबे से हुई थी।

    पत्रकारों से बात करते हुए खुशी ने कहा, मुझे पुलिस ने 4 जुलाई को उठाया और 8 जुलाई को जेल भेज दिया। उन चार दिनों में मैंने जो कुछ झेला, उसका मैं वर्णन भी नहीं कर सकती। तीन जुलाई 2020 को पुलिस की एक टीम गैंगस्टर विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई थी। गैंगस्टर और उसके आदमियों ने टीम पर गोलियां चलाईं, जिससे आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। बाद में विकास और अमर दुबे सहित उसके पांच सहयोगी मुठभेड़ों में मारे गए।

    Share:

    इंदौर में 25 स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली

    Sun Jan 22 , 2023
    इंदौर। इंदौर (Indore) में झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान के अंतर्गत माइनॉरिटी स्कूल एसो. के तत्वावधान में गांधी हाल (Gandhi Hall) से रीगल चौराहा (Regal Crossroads) स्थित इंडिया गेट तक 25 स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने तिरंगा रैली (Tiranga Rally) निकालकर समूचे माहौल को तिरंगामय बनाए रखा। रोटरी क्लब के 13 संगठनों ने इंडिया गेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved