img-fluid

Medical College के छात्रावास में Bikes में लगाई आग

  • August 14, 2021

    • घटना को लेकर जूनियर डॉक्टरों में आक्रोश, घटना की जांच में जुटी पुलिस

    जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडीकल कॉलेज के छात्रावास क्रमांक-3 में बीती रात दो मोटर साइकिलों में किसी ने आग लगा दी। जिसके बाद दोनों बाईके धू-धू कर जलकर नष्ट हो गई। उक्त वारदात से जूडॉ में खासा आक्रोश है। जिसने मामले की शिकायत गढ़ा पुलिस में दर्ज करायी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरा मुआयना करने के बाद अपनी जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
    प्राप्त जानकारी अनुसार मेडीकल छात्रावास में सुरक्षा के इंतजमात नहीं है। न तो वहां कोई चौकीदार है और न ही कोई सिक्योरिटी गॉर्ड। इसके पूर्व भी छात्रावास में कई अपराधिक घटनाएं घटित हो चुकी है। बीती दरम्यिानी रात भी छात्रावास क्रमांक-3 में खड़ी दो मोटर साइकिलों में किसी अज्ञात ने आग लगा दी, जिससे दोनों वाहन जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि दीवारे काली पड़ गई। सूचना पर तत्काल ही गढ़ा पुलिस व दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिन्होने आग पर काबू पाया।

    पुलिस कर रही मामले की जांच
    उक्त वारदात को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने आक्रोश जताया और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। वहीं चर्चा है कि छात्रावास में किसी बाहरी तत्व का घुसकर उक्त तरह की वारदात करना आसान नहीं है। चर्चा है कि उक्त वारदात का कारण आपसी रंजिश भी हो सकती है। बहरहाल जो भी हो पुलिस मामले की बारीकी से छानबीन कर रहीं है।

    Share:

    Police का आदमी हूॅ, समझौता कराने का पैसा दो वरना फसा दूंगा

    Sat Aug 14 , 2021
    पीडि़त ने केंट थाने में दर्ज करायी शिकायत, आरोपी गिरफ्तार जबलपुर। पेंटीनाका में एक कार व दो पहिया वाहन के बीच टक्कर होते-होते बचने के मामले में हुई तू-तू, मैं-मैं का फायदा एक व्यक्ति ने उठाया और दोनों को समझाईश देते हुए मामला शांत कराया। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने कार सवार युवक को फोन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved