• img-fluid

    कर्नाटक में कुत्ते को बचाने में हुई बाइकर की मौत, कुत्ते ने माँ की गोद में सिर रख जताया दुख

  • November 26, 2023

    बेंगलुरु (Bengaluru)। पालतू कुत्तों की वफादारी की कई कहानियाँ आपने अक्सर सुनीं होंगी लेकिन सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्ते में भी कितने इमोशन्स होते हैं ये समझने के लिए एक कर्नाटक की घटना के बारे में जानना बेहद जरूरी है.
    कर्नाटक के दावणगेरे (Davangere, Karnataka) में इन दिनों एक आवारा कुत्ता खूब चर्चा में है. दरअसल यहां सड़क पर खड़े इस कुत्ते के साथ टक्कर रोकने के चक्कर में 21 साल के एक बाइकसवार युवक की जान चली गई थी. हालांकि इसके बाद उस कुत्ते ने जो किया, उसकी यहां हर कोई चर्चा कर रहा है.

    शिवमोगा जिले के भद्रावती तालुका में 16 नवंबर को तीपेश नामक युवक की सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई थी. जिस कुत्ते को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ, वह कुछ दिनों बाद उसके घर आ पहुंचा. रिपोर्ट के मुताबिक, वह कुत्ता तीपेश की मां के पास गया और उनके हाथ पर अपना सिर रख दिया. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, इसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो यह कुत्ता उनके बेटे की मौत पर दुख व्यक्त कर रहा है.



    अब पीतेश के घर पर ही रह रहा कुत्ता
    अखबार के मुताबिक, तीपेश की मां, यशोदम्मा ने बताया कि कुत्ते की इस हैरान करने वाली हरकत के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘तीपेश के अंतिम संस्कार के बाद से ही यह कुत्ता हमारे घर के पास आने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इलाके के दूसरे आवारा कुत्ते उसे वहां से भगा दे रहे थे. आखिरकार कुछ दिनों के बाद वह घर के अंदर आ पहुंचा और अपना सिर मेरे हाथ पर रख दिया. हमें लगा कि कुत्ता तीपेश की मौत पर दुख जताने की कोशिश कर रहा है.’ उन्होंने बताया कि वह कुत्ता अब उनके साथ ही रह रहा है.

    8 KM चलकर पहुंचा तीपेश के घर
    तीपेश के एक रिश्तेदार ने बताया कि कुत्ता करीब 8 किलोमीटर तक चलकर इस घर तक पहुंचा था. उन्होंने बताया, ‘एक्सीडेंट वाली जगह यहां से करीब 8 किलोमीटर दूर है. वह कुत्ता घर तक पूरे रास्ते उस वाहन का पीछा करता रहा, जो तीपेश का शव ले जा रहा था. घर के पास अंतिम संस्कार के दौरान भी कुत्ता आसपास ही मौजूद था. तीन दिन बाद कुत्ता घर में घुस आया और तिपेश की मां के पास जाकर बैठ गया.’

    Share:

    इस तरह खाएं लहसुन काट देता है पेट में जमी चर्बी, जानिए सेवन करने का तरीका

    Sun Nov 26 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। वेटलॉस (weightloss) करना वास्‍तव में बहुत मुश्किल है। स्ट्रिक्ट डाइट (strict diet) और जिम में घंटों पसीना बहाने में पसीने छूट जाते हैं। इसके बाद भी निराशा ही हाथ लगती है। अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान हो गए हैं। इसके लिए आजमाए हुए नुस्‍खों का भी शरीर पर कोई असर नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved