• img-fluid

    दादागिरी से ले गए Bike चोरी करके

    June 14, 2021

    • खजूरवाली मस्जिद के समीप खंडेलवाल धर्मशाला के समीप के मकान की कुंडी लगाई और बाईक का पैर से ताला तोड़ा

    उज्जैन। कल दिनदहाड़े खजूरवाली मस्जिद रोड पर तीन बदमाशों ने दादागिरी से एक बाईक चुरा ली तथा पैरों से बाईक का ताला तोड़ा। घटना से पूर्व एक कर्मचारी को धमकाया भी।
    मिली जानकारी के अनुसार कल इंद्रजीत चावला नामक कर्मचारी की नई बाईक तीन बदमाश चुरा ले गए। घटना खंडेलवाल धर्मशाला के बाहर की है। मेनरोड पर दोपहर 1 बजे पहुँचे तीन बदमाशों ने पहले आसपास देखा और फिर पास के मकान की कुंडी बाहर से निकाल दी और एक वहाँ खड़े व्यक्ति को धमकाया भी तथा बाहर खड़ी नई बाईक का हैंडल लॉक पैर से तोड़ा। सीसीटीवी फुटेज में तीनों बदमाश दादागिरी से वारदात करते नजर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि तीनों आरोपी शातिर वाहन चोर हैं, क्योंकि एक ने पहले हंैडल लॉक का तार डिस्कनेक्ट किया और दूसरे साथी ने पैर से हैंडल लॉक तोड़ा जो कैमरे में दिखाई दे रहा है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

    Share:

    सामरिक कनेक्टिविटी के बेमिसाल सात साल

    Mon Jun 14 , 2021
    डॉ. दिलीप अग्निहोत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से ही सीमा क्षेत्र में ढांचागत निर्माण को प्राथमिकता दी। इसकी आवश्यकता पिछले अनेक दशकों से थी। क्योंकि चीन के निर्माण कार्य लगातार जारी थे। कहा जाता है कि चीन की नाराजगी को देखते पहले इस दिशा में पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved