जबलपुर। मंझौली थाना क्षेत्रातंर्गत सुहजनी रोड पर मंगलवार सुबह बाईक से जा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार एक कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों को गंभीर चोटे आ गई, जिन्हें उपचार के लिये जबलपुर रेफर किया गया है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम गठौरा निवासी 40 वर्षीय सतीश पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह आज मंगलवार सुबह 8.30 बजे अपनी मोटर साइकिल से काम के सिलसिले में मंझौली जा रहा था। उसके आगे दूसरी मोटर साइकिल में प्रताप पटेल अपने साथ अर्जुन पटेल को बैठाकर मंझौली की ओर जा रहा था। जैसे ही वे सुहजनी रोड त्रिवेणी राईस मील के सामने पहुंचे उसी समय कार क्रमांक एमपी 21 सीए-1654 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रताप की मोटर साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे प्रताप व अर्जुन को गंभीर चोटे आ गई। जिन्हें उपचार के लिये जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved