img-fluid

हम्माल को बाइक सवारों ने मारी गोली और भाग गए

March 22, 2024

इंदौर। आज सुबह बाइक से मंडी जाने के लिए निकले हम्माल को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की तफ्तीश में लगी है। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि दीपक पिता परसराम नागर घर से बाइक पर सवार होकर मंडी जाने के लिए निकला था। वह मंडी में हम्माली करता है। गोपुर चौराहे के पास पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली दीपक की पीठ में जा धंसी, जिसके बाद वह बाइक समेत सडक़ पर गिर गया। मौके का फायदा उठाकर हमलावर भाग गए। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हुई और फिर लोगों ने दीपक को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। दीपक के परिजन एमवाय अस्पताल पहुंचे हैं। उसके चार बच्चे हैं।

जहां गोली मारी वहां पुलिस चौकी भी
दीपक को गोपुर चौराहे पर गोली मारी गई। गोपुर चौराहे पर ही पुलिस चौकी बनी है, लेकिन यहां पुलिस नदारद रहती है। आवारा श्वान पुलिस चौकी की रखवाली करते हैं। कभी-कभार यहां पुलिस वाले घूमते आ जाते हैं। जिस समय गोली चली उस दौरान पुलिस चौकी पर एक भी पुलिसवाला मौजूद नहीं था।


चौराहे पर कई दुकानों पर लगे कैमरे…
जहां गोलीकांड हुआ उस चौराहे पर चारों तरफ दुकानें हैं। पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। उधर, घायल दीपक के परिजन से भी पूछताछ की जा रही है कि किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं है। घायल दीपक के होश में आने के बाद उसके भी बयान लिए जाएंगे, ताकि गोली मारने वालों की जानकारी
लग सके।

Share:

नौकर बनकर देशभर में चोरी करने जाता है राजस्थान का गिरोह

Fri Mar 22 , 2024
इंदौर। विजयनगर पुलिस ने 40 लाख की चोरी में राजस्थान की जिस गैंग को पकड़ा है वह देशभर में चोरियां करने जाती है। गैंग के बदमाश नौकर बनकर पहले काम करते हैं और फिर वारदात को अंजाम देते हैं। विजयनगर पुलिस ने कल स्कीम नंबर 54 में हर्ष कौल के घर हुई 40 लाख की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved