img-fluid

चाकू की नोंक पर बाइक सवारों ने कार लूटी

June 09, 2022


इंदौर। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद शहर (City) में लूट हो रही है। कल फिर अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोंक पर एक कार (Car) सवार कार लूट ली। हीरा नगर पुलिस के अनुसार मामला एमआर-10 चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा का है। सुदामा नगर के अभिषेक जैन ने बताया कि कल रात को वह कार से घर की ओर लौट रहे थे, तभी दो अज्ञात बाइक सवार कार के पास आए और कहने लगे कि इतनी रात को तुम कहां जा रहे हो। हम दोनों की बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। क्या आप हमको लवकुश चौराहा तक छोड़ सकते हो। बदमाशों से बातचीत चल ही रही थी कि आरोपियों में से एक ने चाकू निकालकर अभिषेक को धमकाते हुए नावदापंथ पेट्रोल पम्प के पास धार रोड पर लेकर गए और वहां पर उसे धमकाते हुए कार से उतारा और कार ले कर वहां से भाग गए। कार में उक्त युवक का मंहगा मोबाइल भी रखा हुआ था।

 

Share:

निगम से मंजूर अभिन्यास के साथ अधिभोग प्रमाण-पत्र देखने के बाद ही खरीदें सम्पत्ति

Thu Jun 9 , 2022
आयुक्त ने योजना 140 और आरएनटी मार्ग की दो बिल्डिंगों में नियम विरुद्ध उपयोग पर की कार्रवाई, लाइसेंस निरस्ती के साथ 10 लाख भी जब्त इंदौर। निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) ने एक बार फिर बिल्डर-कालोनाइजरों को तो चेतावनी दी है कि वे स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण कतई न करें, वहीं खरीदारों या किराए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved