img-fluid

बाईक सवारों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

September 19, 2022

  • सिहोरा थाना अंतर्गत ग्राम धनगवां की घटना

जबलपुर। सिहोरा थाना अंतर्गत ग्राम धनगवां के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाईक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में एक सवार एक युवक को गंभीर चोटे पहुंची, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए हैं। जानकारी अनुसार एक्सीडेण्ट में घायल केा उपचार के लिए शासकीय अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहुची पुलिस को पन्ना लाल पटैल उम्र 41 वर्ष निवासी खिरवा थाना एनकेजे जिला कटनी ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई सतीष पटैल उम्र 35 वर्ष के साथ रिश्तेदारी में महगवा मोटर सायकल से आये थे।


जब वह कटनी वापस जा रहे थे तो जैसे ही ग्राम धनगवां के पास पहुॅचे तभी एन एच 30 रोड कन्हैया ढाबा के पास पहुॅचे कि जबलपुर तरफ से आ रही सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 17 सीडी 2908 के चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चालते हुए उसकी मौटर सायकल में टक्कर मार दी। जिससे वह एवं सतीष दोनों सड़क पर गिर गये। सतीष के सिर एवं शरीर में चोट पहुंची, जिससे तत्काल 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

Share:

कार में बैठे युवक पर चाकू से हमला अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Mon Sep 19 , 2022
जबलपुर। थाना भेड़ाघाट में महेश पटैल उम्र 33 वर्ष निवासी मगरमुहा शहपुरा ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि बीती रात लगभग 9 बजे युवराज सिंह परिहार एवं युनूश खान के साथ युवराज की स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 2261 से तक्ष होटल सहजपुर खाना खाने आये थे। वह सामने वाली सीट में बैठा था। युवराज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved