img-fluid

आईस फैक्ट्री पर बाइक सवारों ने चलाई गोली

September 09, 2021

मुरैना। जौरा कस्बा में पुरानी सब्जी मंडी स्थित एक आईस फैक्ट्री (ice factory) पर गुरुवार की दोपहर मोटर साइकिल (Motorcycle) सवार लोगों ने गोलीबारी कर दी। गोलीबारी से बाजार में दहशत पैदा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। गोलीबारी करने वालों का पता नहीं चल सका है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।



बताया जाता है कि पुरानी सब्जी मंडी में रामप्रकाश मंगल की आईस फैक्ट्री है। आज दोपहर एक बजे के करीब वहां मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन युवक आए और फैक्ट्री की ओर निशाना साधते हुए चार-पांच फायर किए। बीच बाजार गोली चलने से वहां भगदड़ सी मच गई। कुछ लोगों ने तो अपनी दुकानें बंद कर दीं। उधर गोली चलाने वाले युवक मोटर साइकिल से फरार हो गए। कुछ समय पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। गोलीबारी की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

 

Share:

ग्वालियर में भव्य एयर टर्मिनल निर्माण और एयर पोर्ट विस्तार के लिए मिली जमीन

Thu Sep 9 , 2021
भोपाल। ग्वालियर के लिये बड़ी खुशखबरी है। ग्वालियर में जल्द ही राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट (Rajmata Vijayaraje Scindia Airport) का विस्तार और भव्य एयर टर्मिनल (grand air terminal) का निर्माण होगा। एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जमीन उपलब्ध हो गई है। केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Minister Narendra Singh Tomar) के निर्देश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved