देवरिया (Deoria)। उत्तर प्रदेश (UP) के देवरिया जिले में ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (Minister of State Vijay Laxmi Gautam) को जान से मारने की नीयत (intent to kill) से दो युवकों ने काफिले पर हमला बोल दिया। इससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। इस घटना में मंत्री की कार का शीशा टूट गया। मामले में पुलिस ने एक नामजद और एक अज्ञात युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
उन्होंने मंत्री के बैठने की जगह की ओर लोहे के किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। उनके हमले में गाड़ी का शीशा टूट गया। इस दौरान गाड़ी बड़ी मुश्किल से पलटने से बची। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे के जरिए युवकों की पहचान की गई तो पता चला कि उनमें से एक हमलावर रमन सिंह निवासी परसिया भंडारी है। आरोप है कि राज्य मंत्री को जान से मारने के मकसद से वह आया था। पुलिस ने रमन सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी ग्राम परसिया भंडारी और एक अज्ञात के खिलाफ धारा 307, 352, 427, 504 और 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।
उधर घटना को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उनका कहना है कि मंत्री के काफिले में घुसे बाइक सवार का हैंडिल मंत्री की कार से टकराने के चलते विवाद हुआ था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी ने इस संबंध में पूछने पर कहा कि मंत्री की गाड़ी पर हमले के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की पूरी तरह से छानबीन कर रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved