• img-fluid

    बाईक सवार लुटेरे हाईवे में वारदतों को दे रहे अंजाम

    July 17, 2021

    • पिकअप वाहन के बाद मोटर साइकिल सवारों को लूटा, मामला दर्ज

    जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्रातंर्गत नेशनल हाईव में बाईक सवार लुटेरे बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे है, जिससे राहगीरों में दहशत छायी हुई है। ऐसे ही मामले की बीती रात सामने आये, जहां एक पिकअप वाहन चालक को रोककर मारपीट कर उनके साथ लूट की गई, उसके कुछ देरबाद मोटर साइकिल सवार किराना व्यवसायी को अपना निशाना बनाया। उक्त दोनों ही मामलों की शिकायत पर पुलिस ने लूट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अज्ञात लुटेरों की पतासाजी शुरु कर दी है।
    पुलिस ने बताया कि कटनी बहोरीबंद ग्राम तमुरिया निवासी 21 वर्षीय रोहित बैरागी पिता रमेशदास अपनी पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 21 जी-2937 से अपने भाई संजया के साथ जबलपुर से मालभाड़ा लेकर वापस आ रहा था। रात्रि करीब 2.30 बजे जैसे ही वह गंजताल बायपास पहुंचे, उसी समय एक काले रंग की पैशन प्रो मोटर साइकिल में दो अज्ञात लड़के आये और उनके पिकअप वाहन के सामने अपनी बाईक अड़ा दी। इसके बाद दोनों ने गालीगलौज करते हुए उनकी तलाशी लेनी शुरु कर दी। आरोपियों ने उसकी जेब से एक हजार रुपये व उसके भाई के पास से ओप्पों कंपनी का मोबाईल छीन लिया और मारपीट कर भाग गये। वहीं गोसलपुर कंजई निवासी शेखर पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह किराना दुकान चलता है। बीती शाम अपनी बिना नंबर की टीव्हीएस मोटर साइकिल से कटनी मौसी की लड़की की शादी में शामिल होने गया था। जहां से वापस आते समय रात्रि करीब 3 बजे के लगभग जैसे ही वह मंझौली ब्रिज सिहोरा पहुंचा, उसी समय एक पैशन बाईक से दो अज्ञात लड़के आये और उसे रोककर गालीगलौज करते हुए थप्पड़ मारने लगे। इसके बाद उसकी तलाशी लेते हुए जेब में रखे एक हजार व ओप्पों कंपनी का मोबाईल लूटकर ले गये। पुलिस ने दोनों ही मामलों में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी शुरु कर दी है।

    Share:

    आठ दिन बाद शुरु होगी सवारी, पिछले साल जैसी ही

    Sat Jul 17 , 2021
    शार्ट रूट ही रहेगा महाकाल की सवारी का-अभी जिला प्रशासन कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं उज्जैन। 25 जुलाई से श्रावण मास प्रारंभ होने वाला है और महाकाल की सवारी 26 जुलाई को निकलेगी। इस बार भी कोरोना के कारण शार्ट रूट ही रहेगा। अभी ऐसी स्थिति नहीं है कि जिला प्रशासन कोई रिस्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved