• img-fluid

    महिला का बैग लूटकर भागे Bike सवार लुटेरे

  • August 06, 2021

    • लार्डगंज क्षेत्रातंर्गत रानीताल में वारदात

    जबलपुर। लार्डगंज थानातंर्गत रानीताल गेट नंबर के एक के समीप बीती रात करीब 10 बजे डॉक्टर के यहां से अपने पति के साथ लौटी एक महिला के कंधे में टंगा हैण्ड बैग दो बाईक सवार लुटेरे लूट कर ले गये। आरोपियों ने पहले महिला से किसी का पता पूछा, जैसे ही महिला का ध्यान अपने पति की ओर गया, उसी समय आरोपियों ने झपट्टा मारकर उसका बैग छीन लिया और फुर्र हो गये। बैग में 23 सौ की नगदी, एक कीमती मोबाईल व दवाई के पर्चे रखे हुए थे। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।पुलिस ने बताया कि रानीताल गेंट नंबर-1 कमला नेहरु वार्ड निवासी 29 वर्षीय शिवम पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि बीती देरशाम वह अपनी पत्नि रितु पटेल को डॉक्टर के यहां दिखाने ले गया था। जहां से रात्रि 10 बजे वापस आया और घर के सामने गाड़ी खड़ी कर उसे अंदर ले जाने लगा, तब तक उसकी पत्नि बाहर अपना हैण्ड बैग टांगे खड़ी थी। उसी समय बाईक से दो अज्ञात युवक आये जो कि आगे चले गये। इसके बाद पुन: पलटकर आये और उसकी पत्नि रितु से किसी का पता पूछा, जैसे ही उसकी पत्नि ने उसकी ओर देखा तो बाईक में पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर हैण्ड बैग छीन लिया और तेजी से भागे, उसने कुछ दूर पीछा किया, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। बैग में 23 सौ रुपये की नगदी, सात हजार कीमती रियलमी का मोबाईल व दवा के पर्चे सहित अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।

    Share:

    PM मोदी का बड़ा फैसला, राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार को अब 'हॉकी के जादूगर' के नाम से जाना जाएगा

    Fri Aug 6 , 2021
    नई दिल्ली. भारत (India) में दिए जाने वाले खेल रत्न अवॉर्ड (Ratna Award) का नाम हॉकी (Hockey) के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) के नाम पर रखा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को इसका ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि नागरिक लंबे समय से इसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved