img-fluid

इंदौर: रोजा इफ्तारी के लिए जा रहे हैं बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत

March 28, 2024

इंदौर। एलआईजी तिराहे (LIG Tirahe) पर आज हुए एक भीषण सडक हादसे में दुकान से रोजा इफ्तारी के लिए घर जा रहे युवक की मौत हो गई। युवक की बाइक को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला कार का ड्राइवर पुलिस विरासत में हैँ।


एमआईजी पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार तिराहे पर जैसे ही ग्रीन सिग्नल चालू हुआ तो एक कार (Car) सवार ने रफ्तार से कार निकालने की कोशिश की, इस बीच रांग साइड से रोड पार करने के दौरान एक बाइक सवार को उसने टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक का नाम एजाज खान निवासी मालवीय नगर है। वह चौराहे के समीप एक मेडिकल में काम करता है रोजा इफ्तारी के चलते वह दुकान से घर जा रहा था इस बिच वह हादसे का शिकार हो गया। गंभीर चोटे आने के चलते उसकी मौत भी हो गई। इसके बाद कार वाले ने दो अन्य बाइक सवारो को भी टक्कर मारी और एक अन्य कार में जाकर घुस गया। घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं मौके पर जमा हुई भीड़ ने टक्कर मारने वाले कार के ड्राइवर को पड़कर पुलिस को सौपा हैँ। वह सावेर रोड के अस्पताल के डॉक्टर का ड्राइवर है। घटना के दौरान डॉक्टर कार में सवार नहीं थे। सिर्फ ड्राइवर ही था। यह साफ नहीं हो पाया है की टक्कर मारने वाला कार का ड्राइवर नशे में था अथवा नहीं पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया और उसके बाद उसे थाने पर बिठा दिया।

Share:

केजरीवाल आज शराब घोटाले के पैसे के संबंध में कोर्ट में करेंगे खुलासाः पत्नी सुनीता का दावा

Thu Mar 28 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) का दिल्ली और देशवासियों के लिए संदेश (Message for Delhi and countrymen) लेकर पत्नी सुनीता केजरीवाल (Wife Sunita Kejriwal) बुधवार को एक बार फिर मीडिया के सामने आईं। सुनीता ने बताया कि ईडी हिरासत (ED custody) में होने के बाद भी केजरीवाल दिल्लीवासियों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved