भोपाल। रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित झागरिया खुर्द गांव में रविवार रात एक बाइक सवार खड़े डंपर में जा घुसा। हादसे के बाद उसे नजदीक ही स्थित अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां कुछ ही देर बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार सुरेश शर्मा पिता प्रभुलाल शर्मा (45) झागरिया खुर्द, रातीबड़ में रहते थे और प्राइवेट काम करते थे। रविवार रात करीब 9 बजे वह नीलबड़ से अपने गांव झागरिया खुर्द जा रहे थे।
वे बाइक पर अकेले थे। गांव पहुंचने से पूर्व वे झागरिया खुर्द चौराहा पर सड़क किनारे अंधेरे में खड़े डंपर से जा टकराए। हादसे में उनकी बाइक डंपर में पीछे की तरफ पूरी घुस गई थी और उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। काफ ी मशक्कत के बाद उन्हें बाइक और डंपर के बीच से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्रारंभिक जांच में ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी चालक पर लापरवाही पूर्व डंपर सड़क किनारे खड़े करने के कारण प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved