इंदौर। देर रात को बाइक (Bike) सवार भाई-बहन सडक़ हादसे (Accident) का शिकार हो गए। घटना में भाई की मौत हो गई, जबकि बहन घायल (Injured) हुई। दोनों को किस वाहन ने टक्कर मारी है, इसका पता लगाया जा रहा है।
लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia Police) ने बताया कि 18 वर्षीय शिवम पिता मोहन सिसौदिया निवासी तपेश्वरीबाग और उसकी बहन साक्षी को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया, जहां शिवम को मृत बता दिया गया, जबकि साक्षी का इलाज चल रहा है। साक्षी सी-21 मॉल में तनिष्क शोरूम (Tanishq Showroom) में नौकरी करती है। उसे शिवम रात को काम से घर ले जा रहा था, तभी बेस्ट प्राइज (Best Prize) के सामने किसी वाहन ने दोनों को चपेट में ले लिया। पुलिस की 100 डायल मौके पर पहुंची और एक कार वाले को रोककर दोनोंं को अस्पताल पहुचंाया, जहां शिवम को डॉक्टरों ने मृत बता दिया। साक्षी का इलाज जारी है। दोनों को किस वाहन ने टक्कर मारी यह मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में ही साफ हो पाएगा। शिवम गुजराती कॉलेज में बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र था।
पिता की भी सडक़ हादसे में गई थी जान घर में मां व दो बहनें
बताया जा रहा है कि शिवम के पिता मोहन राज्य परिवहन निगम में कंडक्टर थे। दो साल पहले उनकी भी सडक़ हादसे में जान चली गई थी। मां ने जैसे-तैसे परिवार को संभाला था। शिवम हाल ही में 18 साल का हुआ था। वह मां और बहनों की देखभाल करने के साथ घर के काम भी करता था। फिलहाल शिव के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved