राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में ग्राम मउ के समीप तेज रफ्तार बस (high speed bus) ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में 33 वर्षीय बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम (PM) के बाद शव परिजनों को सौंपा और बस चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या (culpable homicide) का प्रकरण दर्ज किया।
थानाप्रभारी आशुतोष उपाध्याय के अनुसार बीती रात हाइवे-52 स्थित ग्राम मउ के समीप कलजोरिया में बस क्रमांक एमपी 39 ए 0579 के चालक ने तेज गति से चलाते हुए बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक लाड़सिंह (33) पुत्र गंगाराम मालवीय निवासी डिंगलपुर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कमल मालवीय निवासी तलेनी की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।