राजगढ़। खिलचीपुर थाना क्षेत्र (Khilchipur Police Station Area) में गोपालपुरा कांकड के समीप गुरुवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर (high speed tractor) ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 32 वर्षीय युवक की मौत (young man’s death) हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम (PM) के बाद शव परिजनों को सौंपा और चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया।
थाना प्रभारी रविन्द्र चावरिया के अनुसार गुरुवार की रात गोपालपुर कांकड़ के समीप ट्रैक्टर चालक रामबाबू पुत्र बनेसिंह तंवर निवासी पाटड़ीखेड़ा ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक बनवारी (32) पुत्र पूरीलाल तंवर निवासी प्रेमपुरा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने रामप्रसाद (45) पुत्र भंवरलाल तंवर निवासी प्रेमपुरा की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया।