भोपाल। ईटखेड़ी थाना इलाके में शुक्रवार की रात बाइक और वेन की आने से सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टक्कर मारने के बाद पलट गई। जिससे उसमें सवार दो महिलाओं सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। ईटखेड़ी थाने के प्रभारी करण सिंह के अनुसार रोहित पिता महेश कुमार (35)ग्राम सेव थाना नटेरन जिला विदिशा का निवासी था। वह मजदूरी कार्य करता था। बीती रात बाइक पर सवार होकर विदिशा से भोपाल ओर जा रहा था। लांबाखेड़ा बायपास रोड ब्रिज के पास भोपाल से बैरसिया की तरफ जा रही वेन ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टक्कर मारने के बाद में वेन पलट गई थी। जिससे वेन में सवार राधा बाई, प्रदीप, अजय और नीलम जख्मी हो गए। सभी घायलों को 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले में वेन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की तैयारी में है। वहीं रोहित का शव पोस्टमार्टम के बाद आज उसके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
सांप के काटने से पांच साल की मासूम की मौत
पिपलानी पुलिस के अनुसार पांच वर्षीय शंदा पुत्री श्यामलाल बारेले मां पिता के साथ जंबूरी मैदान में स्थित नर्सरी में बनी झुग्गी में रहती थी। उसके पिता नर्सरी के चौकीदार हैं और मूलरूप से ग्राम लोहा पठार बिलकिसगंज के निवासी हैं। गुरुवार की दोपहर को बच्ची के मां-पिता झुग्गी के बाहर काम कर रहे थे। जबकि बच्ची झुग्गी में सो रही थी। इसी दौरान एक सांप ने उसे काट लिया, मां पिता ने बच्ची को कुछ देर बाद देखा तो उसके मुह से फैन निकल रहा था। तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मासूम के मां-पिता बच्ची का शव लेकर बिलकिसगंज रवाना हो गए थे। वहां बच्ची के अंतिम संस्कार से पूर्व किसी ने मासूम की संदिग्ध मौत की सूचना दी। तब स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया और केस डायरी को कल पिपलानी थाने ट्रांसफर कर दिया। इधर गुनगा थाना इलाका स्थित ग्राम दिल्लौद में 40 वर्षीय नरेश अहिरवार पिता मोहर सिंह अहिरवार की कल दोपहर को निर्माणधीन इमारत में मजदूरी करते समय गिरकर मौत हो गई। थाना प्रभारी सुनील भदौरिया का कहना है कि छत पर काम करते समय उसे करंट लगा था। जिसके बाद में वह छत से नीचे गिरा था। साथी उपचार के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved