बीकानेर। केन्द्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा बीकानेर जिले के लूणकरनसर क्षेत्र में पोटाश का सबसे बड़ा भंडार मिला है। आने वाले समय में यहां बड़ी संख्या में कारखाने खुलेंगे और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
मेघवाल ने कहा कि आने वाले वर्षों में लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। वे बोले कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नए कृषि कानून से किसानों को लाभ मिलेगा जबकि कांग्रेस सरकार के खिलाफ किसानों को भ्रमित करने का काम कर रही है। मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास् योजना से गांव में गरीबों को आवास से फायदा पहुंचा। राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना में हर ग्राम पंचायत में टारगेट घटा दिए और महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से हर घर में गैस चूल्हा मिला तथा पंडित दीनदयाल योजना से गांव ढाणियों में बिजली पहुंचाने का काम किया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved