img-fluid

बीकानेर में तेल व प्राकृतिक गैस की खोज करेगी ओएनजीसी

October 09, 2020

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में 2118.83 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में ओएनजीसी तेल और प्राकृतिक गैस की खोज करेगी। ओएनजीसी इस क्षेत्र में क्रूड ऑयल एवं प्राकृतिक गैस की खोज पर फेज मेनर में करीब 74 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और 150 से 200 लोगों को प्रत्यक्ष व 500 से 700 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

खनिज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव माइन्स एवं पेट्रोलियम डॉ सुबोध अग्रवाल ने ओएनजीसी के अधिकारियों की प्रगति समीक्षा कर बताया कि इसके लिए ओएनजीसी को पिछले दिनों ही 3 साल के लिए ब्लॉक आवंटित किया गया है। केन्द्र सरकार के पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय की अनुशंषा पर यह लाइसेंस जारी किया गया है। इसके साथ ही उत्पादन आरंभ होने पर क्रूड ऑयल के उत्पादन पर 12.5 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस के उत्पादन पर 10 प्रतिशत की दर से प्रदेश को राजस्व प्राप्ति होगी।

उन्होंने बताया कि ओएनजीसी द्वारा जैसलमेर बेसिन में पहले से ही खोज व खनन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ओएनजीसी द्वारा को जैसलमेर में आरजे-ओएनएचपी.2019/1 ब्लॉक का आवंटन किया गया है। इस क्षेत्र में ओएनजीसी द्वारा खनिज क्रूड ऑयल व प्राकृतिक गैस की खोज व उत्पादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वेदांता द्वारा इस क्षेत्र में 3 कुओं की खुदाई खोज व उत्पादन कार्य के लिए की जाएगी।

उन्होंने बताया कि एक कुएं की एक हजार मीटर गहराई तक खुदाई की जा सकेगी। जियो फिजिकल 2 डी व 3 डी सर्वे में 2 डायमेंशन में 100 लाइन किलोमीटर व 3 डायमेंशन में 300 लाइन किलोमीटर में सर्वे किया जा सकेगा। ओएनजीसी के गु्रप महाप्रबंधक रजत बसु, निदेशक पेट्रोलियम व जेएस माइंस ओम प्रकाश कसेरा, उपसचिव श्रीमती नीतू बारुपाल, अतिरिक्त निदेशक पेट्रोलियम बीएस राठौड़ सहित ओएनजीएसी व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मीटिंग में हिस्सा लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बाहुबली की पत्नी को टिकट देकर राजद ने किया रघुवंश बाबू का अपमानः सुशील मोदी

Fri Oct 9 , 2020
पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देश के लाखों गरीबों को मनरेगा जैसी योजना देने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह का राजद ने इतना अपमान किया कि उन्हें एम्स के बेड से ही पार्टी से इस्तीफा भेजना पड़ा था। लालू प्रसाद उन्हें मनाने में विफल रहे। वे जिस बाहुबली को पार्टी में शामिल करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved