img-fluid

बीजापुर में नक्सलियों ने ‘जनअदालत’ लगाकर दी दो लोगों को मौत की सजा, पुलिस मुखबिर होने का आरोप

September 13, 2024

बीजापुर । बीजापुर (Bijapur) में नक्सलियों (Naxalites) ने दो लोगों को मौत की सजा सुनाते हुए उनकी हत्या कर दी. नक्सलियों ने मृतकों पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया था. इसके बाद ‘जनअदालत’ (jan adaalat) लगाकर कर दोनों को फंदे से लटका दिया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने एक गांव से तीन लोगों को अगवा कर लिया है. इसमें एक स्कूली छात्र भी शामिल है.


‘जनअदालत’ लगाकर सुनाई मौत की सजा
नक्लियों ने मिरतुर थाना इलाके के सुदूर जप्पेमारका गांव से मंगलवार को तीन लोगों को उठा लिया था. इसमें एक स्कूली छात्र भी शामिल था. बाद में अगवा किये गए दो लोगों को नक्सलियों ने ‘जनअदालत’ लगाकर मौत की सजा सुनाई और एक पेड़ में फांसी के फंदे से लटका दिया. वहीं अगवा किये गए स्कूली छात्र को छोड़ दिया गया.

मृतकों पर लगाया था पुलिस मुखबिर होने का आरोप
मृतकों की पहचान मडवी सुजा और पोडियम कोसा के रूप में की गई है. भाईरामगढ़ इलाके के नक्सली कमेटी ने इसकी जिम्मेदारी ली है. उन्होंने दोनों मृतकों पर पुलिस की मुखबिरी करने में संलिप्त होने का आरोप लगाया है.घटना के बाद एक पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है. साथ ही घटना से जुड़ी अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है.

Share:

बुलडोजर एक्शन पर SC की कड़ी टिप्पणी, कहा- अपराध में संलिप्तता किसी संपत्ति के विध्वंस का आधार नहीं'

Fri Sep 13 , 2024
नई दिल्ली। बुलडोजर एक्शन (Bulldozer action) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने महीनेभर में दूसरी बार कड़ी टिप्पणी की है। उसने बुलडोजर चलाने की धमकी (Threat bulldozer) नहीं देने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को कहा कि किसी अपराध में कथित संलिप्तता संपत्तियों को ध्वस्त (Demolished properties) करने का आधार नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved