img-fluid

बिहार के सबसे गरीब आरजेडी विधायक की आंखों में आंसू आ गए नए सरकारी घर की चाबी पाकर

October 29, 2022


पटना । बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के सबसे गरीब आरजेडी विधायक (Poorest RJD MLA) रामवृक्ष सदा खगड़िया (Ramvriksha Sada Khagadia)को पटना में (In Patna) तीन मंजिला सरकारी आवास की चाबी (Key of Three-storey Government Residence) जब 26 अक्टूबर को नीतीश कुमार ने दी (Nitish Kumar Gave) तो उनकी आंखों में आंसू आ गए (Tears in His Eyes) । उन्होंने रोते हुए कहा कि वे मुसहर जाति से हैं और सबसे गरीब विधायक हैं। सदा अपने गांव रौन में दो कमरों के घर में रहते हैं, जो 2004 में इंदिरा आवास योजना के तहत बनाया गया था।


अनुसूचित जाति (एससी) मुसहर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले अलौली विधायक के पास अब पटना के बीर चंद पटेल पथ पर तीन मंजिला आवास है, जो बिहार विधानसभा के करीब है। वह उन आठ विधायकों में शामिल थे, जिन्हें राज्य सरकार की विधायकों के लिए आवास परियोजना के तहत घरों की चाबी सौंपी गई। कार्यक्रम में सदा मुख्यमंत्री के पैर छूते और कहते नजर आए कि एक गरीब को घर मिल रहा है। सदा ने बताया कि राज्य की राजधानी के बीचों-बीच बने सरकारी घर की चाबी पाकर मैं भावुक हो गया, क्योंकि मैंने कभी ऐसे घर में रहने का सपना नहीं देखा था। मेरा मतलब था कि हर बार जब एक गरीब व्यक्ति को उसकी उम्मीद से परे कुछ मिलता है तो उसके लिए दिवाली होती है। 47 वर्षीय विधायक सदा के पांच बेटे और एक बेटी है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उनके पास अब सात कमरों का सरकारी घर है, जबकि तंग गांव, घर में 12 सदस्यों का संयुक्त परिवार रहता था।

सदा ने कहा कि मैंने 1995 में राजनीति में आने का फैसला किया। उस समय मैंने एक ईंट भट्टे पर काम किया था। मैं एक चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान लालू प्रसाद (राजद अध्यक्ष) से मिलने गया था। मैंने 2000 और 2005 में पशुपति कुमार पारस के खिलाफ राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन हार गया। सदा ने कहा कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि उनके सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके बड़े बेटे के पास स्नातकोत्तर की डिग्री है।

आरजेडी विधायक सदा के 2020 के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी संपत्ति का कुल मूल्य 70,000 रुपये है, जिसमें से 25,000 रुपये नकद हैं और 5,000 रुपये नकद उनकी पत्नी के पास हैं। हलफनामे के अनुसार, रौन में उनके घर की कीमत केवल 30,000 रुपये है, जबकि एक कृषि भूखंड की कीमत 10,000 रुपये है। इस साल सदा ने फिर से घोषणा की कि उनके पास 70,000 रुपये की संपत्ति है। राजद नेता ने कहा कि उन्होंने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की और भाषण देने में हमेशा अच्छे थे। सदा ने कहा कि राजद ने 2000 के बाद से उनका समर्थन किया, जब उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा था। उन्होंने बताया कि 2020 में जनता दल (यूनाइटेड) की साधना देवी को हराया। अपनी जीत के बाद उन्होंने घर का नवीनीकरण कराया।

Share:

इंदौर में 2 युवकों को गाड़ी से बांधकर सड़क पर घसीटा

Sat Oct 29 , 2022
इंदौर। इंदौर (Indore) में एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ दो युवकों को सब्जी की गाड़ी में बांधकर घसीटा (dragged into a vegetable cart) गया है। यह घटना चोइथराम सब्जी मंडी की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि व्यापारी और किसानों (merchants and farmers) ने मोबाइल चोरी के शक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved