img-fluid

बिहारी लड़के को चीन की लड़की से हुआ प्यार, प्रेमिका के साथ रचाई शादी

December 13, 2023

खगड़िया: बिहार के खगड़िया (Khagaria of Bihar) में बीते सोमवार की रात दूल्हे राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने चीन की रहने वाली प्रेमिका लुई डेन (Chinese girlfriend Louis Dan) के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और सात जन्मों तक एक दूजे के साथ रहने की कसमें खाईं. इंडियन और चाइनीज जोड़ी की शादी के दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ जबरदस्त आतिशबाजी (tremendous fireworks) हुई. सुर्ख जोड़े में सजी दुल्हन भी दूल्हे के साथ ठुमके लगाए. नजारा बिलकुल दिलकश और मनमोहक था.

दरअसल, खगड़िया शहर के बबुआगंज निवासी राजीव कुमार पिछले दस साल से चीन में रहते हैं. वहां राजीव के परिवार का बिजनेस चलता है. चीन की जिस यूनिवर्सिटी (लैंग्वेज लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडी ऑफ़ चाइना) से से राजीव मास्टर डिग्री की पढ़ाई करते थे, उसी यूनिवर्सिटी से बीजिंग की रहने वाली लुई डेन बैचलर की डिग्री कर रही थीं. इसी दौरान दोनों में प्रेम हुआ. फिर दोनों ने अपने-अपने परिवार के लोगों को शादी के लिए मनाया. सहमति के बाद राजीव और लुई ने मंगलवार रात खगड़िया के एक होटल में हिंदू रीति रिवाज से ब्याह रचा लिया.


नवविवाहित जोड़े ने मीडिया से कहा कि शादी करके उन्हें काफी खुशी मिली है. हम दोनों का सपना साकार हुआ है. दूल्हे राजीव कुमार ने बताया, जब मैं चीन की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था, उसी दौरान लुई डेन से मुलाकात हुई. रफ्ता-रफ्ता हम दोनों एक-दूसरे के करीब आए. फिर शादी करने का फैसला लिया.

दोनों के परिवार के लोगों को मनाना मुश्किल रहा था, लेकिन बाद में परिजनों ने अपनी सहमति दे दी. लुई डेन साल 2016 और 2019 में टूरिस्ट वीजा पर भी इंडिया आई थीं. वहीं, दुल्हन लुई डेन ने कहा, भारतीय बहू बनकर काफी खुशी महसूस हो रही है. इंडियन फिल्में मुझे अच्छी लगती हैं. ‘दबंग’ और ‘थ्री इडियट’ मेरी पसंदीदा हैं. इंडियन फेस्टिवल दीवाली और छठ का त्यौहार मुझे काफी अच्छा लगता है.

Share:

MP में उठी शिवराज सिंह को फिर CM बनाने की मांग, लाड़ली बहनों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

Wed Dec 13 , 2023
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh of Madhya Pradesh) में लाड़ली बहनों ने शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को पुनः मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) बनाने की मांग करते हुए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। साथ ही प्रधानमंत्री से मांग की कि उनके भाई को ही पुनः मुख्यमंत्री बनाया जाए, यदि ऐसा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved