पटना। बिहार (Bihar) के बेतिया जिले के बलथर थाने (Balthar Police Station) को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया. पुलिसकर्मियों (policemen) को दौड़ा-दौड़ा कर ग्रामीणों ने पीटा. पुलिसकर्मी थाने से अपनी जान बचाकर खेतों के रास्ते भाग गए. अभी भी थाने में सैंकड़ों की संख्या में लगा मौजूद हैं।
बता दें, पुलिस शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति को गश्त के दौरान डीजे बजाने को लेकर पकड़ कर थाने ले आई. थाने में युवक की मौत (Youth dies in police station) हो गई। मौत के बाद मृतक के परिजनों और गांव वाले सैंकड़ों की संख्या में बलथर थाने पहुंच गए. वहां पहुंचकर उन्होंने थाने में जमकर तोड़फोड़ की और थाने को आग के हवाले कर दिया।
थाने की 3 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं, बलथर चौक पर शव को रखकर हंगामा किया।
परिजनों ने बताया कि शनिवार के दिन बलथर पुलिस दश्ती पर थी. वहां अनुरूध यादव बलथर गांव में डीजे बजा रहा था. पुलिस डीजे को जब्त कर अनुरूध को गिरफ्तार लिया और थाने लेजाकर उसकी जमकर पिटाई की. पिटाई के बाद उसकी थाने में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि युवक की बंदूक से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved