img-fluid

बिहार में अनोखा मामला, युवक को मृत समझकर ले जा रहे थे पोस्टमार्टम कराने, तभी उठ खड़ा हुआ

September 24, 2024

बिहारशरीफ । बिहार (Bihar) में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप अपनी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. अगर हम आपसे ये कहें कि जिस शख्स (person) के पोस्टमार्टम (Post Mortem) की तैयारी चल रही थी वो अचानक जीवित हो गया और फर्श से उठकर खड़ा हो गया तो आपके लिए यकीन करना मुश्किल होगा. हालांकि ये पूरी तरह सच है.

टॉयलेट में बेसुध पड़े शख्स को कर दिया मृत घोषित
चलिए हम आपको इस अजीबोगरीब मामले की पूरी कहानी बताते हैं. दरअसल बिहारशरीफ के सरकारी अस्पताल में पहली मंजिल पर बने टॉयलेट का दरवाजा काफी घंटों से बंद था जिसके बाद वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को शक हुआ. टॉयेलट चूंकि अंदर से बंद था तो अस्पतालकर्मियों को समझ में आ गया कि कोई न कोई तो अंदर मौजूद है. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी.

पोस्टमार्टम की होने लगी तैयारी
मौके पर पहुंची पुलिस टॉयलेट के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसी तो एक व्यक्ति को टॉयलेट के फर्श पर बेसुध पड़ा हुआ पाया. पुलिसकर्मी और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने उसकी नब्ज टटोली और उसे मृत (मरा हुआ) मान लिया. धीरे धीरे शौचालय में शव मिलने की खबर जंगल की आग की तरह अस्पताल में फैल गई जिसके बाद उसे देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुट गई.


शव के लिए स्ट्रेचर तैयार, तभी उठ खड़ा हुआ युवक
पुलिस भी फर्श पर पड़े युवक को मरा हुआ मानकर एफएसएल टीम का इंतजार करने लगी ताकि तकनीकी साक्ष्यों को जुटाया जा सके. इसी बीच जब शव मिलने की जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को मिली तो वो भी वहां पहुंचे और सिविल सर्जन ने बाथरूम में पड़े युवक को देखा और बिना नब्ज टटोले उसे मृत मानकर सफाई कर्मी को उसे पोस्टमार्टम हाउस ले जाने का आदेश दे दिया.

इसके बाद जब स्ट्रेचर लगाई गई और पोस्टमार्टम की तैयारी होने लगी तो बेसुध पड़े युवक को यह एहसास हुआ कि उसे सब मरा हुआ समझ रहे हैं. इसके बाद वह उठकर फौरन खड़ा हो गया जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मी, सिविल सर्जन और वहां मौजूद लोग हक्का-बक्का रह गए.

नशे में बेहोश हुआ था युवक
जिस युवक को मरा हुआ मान लिया गया था दरअसल में वो जिराइन गांव का रहने वाला राकेश कुमार था और वो दवा लेने के लिए सदर अस्पताल पहुंचा था. हालांकि इस दौरान नशे में होने की वजह से वो बाथरूम गया और वहीं गिरकर बेहोश हो गया था.

जब उस युवक के फिर से जीवित हो जाने की खबर आसपास के लोगों को मिली तो उसे देखने के लिए सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि पुलिस नशे की वजह से उस युवक को अपने साथ ले गई. सीएस ने बताया कि युवक नशे की हालत में था इस कारण वह शौचालय में बेहोश होकर गिर गया था.

Share:

झारखंड में बादलों की तरह हेमंत सोरेन सरकार पर आने वाला है सबसे बड़ा संकटः शिवराज

Tue Sep 24 , 2024
रांची। केन्द्रीय कृषि मंत्री (Union Agriculture Minister) और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी (Jharkhand Assembly election in-charge) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने सोमवार को झारखंड के कोल्हान प्रमंडल स्थित बहरागोड़ा में परिवर्तन यात्रा (Change journey) में सहभागिता की। सभा के दौरान भारी बारिश और तेज़ आंधी में भी लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। भारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved