पटना. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा (hindu self respect tour) को लेकर ईंट से ईंट बजा (brick by brick) देने वाले बयान दिया था. अब इसको लेकर बीजेपी (BJP) नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने पटलवार किया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू के राज में दंगा हुआ, उससे तेजस्वी यादव आनंदित हैं. हमने 6 दिन की यात्रा की, लेकिन सांप्रदायिक तनाव कहीं नहीं फैला. लेकिन तेजस्वी यादव सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहते हैं.
गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ईंट से ईंट बजा देने की बात कर रहे हैं. लगता है कि और लोग चूड़ी पहन (wearing bangles) कर बैठे हुए हैं और यह ईंट से ईंट बजा देंगे. लालू यादव पुत्र मोह में हर दिन मजार पर आप जाइए. आप हिंदुओं को गाली दीजिए. हिंदुओं को मरवा दीजिए. आप दंगा कराना चाहते हैं और फुलवारी शरीफ दोहराना चाहते हैं.
लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों रोहिंग्या की आरती उतारते रहे हैं. मजार में जाते रहे हैं, अब बिहार में जंगल राज चला गया. यह नीतीश कुमार का राज है.
नीरज बबलू ने भी तेजस्वी पर किया पलटवार
तेजस्वी यादव के ईंट से ईंट बजाने वाले बयान पर बीजेपी के मंत्री नीरज बबलू ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी मुसलमानों को उकसा कर दंगा करवाना चाहते हैं. मंत्री ने चेताया अगर किसी ने दंगा किया तो सब के सब जेल में जाएंगे.
नीरज बबलू बोले मुसलमान बीजेपी के तरफ आ रहे हैं, इसीलिए तेजस्वी मुसलमानों को उकसा रहे हैं. अगर दंगा भड़का तो उसके आरोपी सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव होंगे. जो भी दंगा भड़काएगा उसको जेल जाना होगा, चाहे वो कोई भी हो. नीरज बबलू ने कहा कि हम हिंदू हैं और इस पर हमकों गर्व है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved