• img-fluid

    Bihar: अररिया में भीषण आग लगने से दो कपड़ा दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान

  • November 19, 2024

    अररिया। बिहार (Bihar) के अररिया (Araria) में आग ने भारी तबाही मचाई। नगर पंचायत मुख्यालय स्थित जोकीहाट बाजार (Jokihat market.) में रविवार की रात आग लगने से दो कपड़े की दुकान (Clothes shop) जलकर राख हो गये। अगलगी की इस घटना में दो तल्ला पक्का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट (Electrical short circuit) होना बताया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी में करोड़ों के नुकसान का अनुमान है।


    आग की चपेट में आए दुकानों में शिवम ड्रैसेस और न्यू हैंडलूम शामिल हैं। हांलांकि अगलगी की घटना में जले कपड़े औ मकान में हुई क्षति का सही आंकलन करना मुश्किल है। लेकिन इस घटना में कपड़ा, नगदी,जेबरात और मकान सहित करोड़ो की क्षति होने की अनुमान है। घटना के बाद अग्निपीड़ित दुकान मालिक ने इसकी जानकारी जोकीहाट अंचल व जोकीहाट थाना में देने की बात कही।

    अग्नि पीड़ित शिवम ड्रैसेस के मालिक सुरज कुमार शर्मा ने बताया कि वे हर दिन की तरह वे रविवार को भी दुकान बंद कर दिए। रात के करीब साढे नौ बजे बिजली की शार्ट सर्किट से दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बाजार में अफरातफरी मच गई। दुकान में रखे करोड़ों रूपये का कपड़ा धू-धूकर घंटों जलता रहा। इसके साथ ही दो तल्ला पक्का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया।

    उन्होंने कहा कि वर्षों की कमाई पलभर में खत्म हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो शकुर ने स्थल पर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों की स्थिति का जायजा लेते हुए दुख प्रकट किया। इसके साथ ही प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।

    Share:

    Delhi: कभी खुद को केजरीवाल का हनुमान कहने वाले गहलोत का आखिर क्यों हुआ आप से मोहभंग?

    Tue Nov 19 , 2024
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) (Aam Aadmi Party (AAP) को उस समय बड़ा झटका लगा जब ताकतवर मंत्री कैलाश गहलोत (Minister Kailash Gehlot) ने अचानक इस्तीफे का ऐलान कर दिया। उन्होंने ना सिर्फ मंत्री पद छोड़ा बल्कि पार्टी से भी नाता तोड़ लिया। इस्तीफे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved