• img-fluid

    बिहार : सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार समेत दो को मारी गोली, जानिए वजह

  • January 30, 2021

    सहरसा। बिहार के सहरसा (Saharsa ) जिले बेख़ौफ में अपराधियों ने एक बार फिर से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने बॉलीवुड के दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के ममेरे भाई और यामाहा शोरूम के मालिक राजकुमार सिंह और उनके सहयोगी को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया है। गोलीबारी की इस घटना में सहयोगी अली हसन की हालत गंभीर बनी हुई है।

    यामाहा शो रूम के मालिक राजकुमार सिंह का सहरसा, सुपौल और मधेपुरा तीनों जिला में यामाहा मोटरसाइकिल का शो रूम है। इसी दौरान मधेपुरा जाने के दौरान उन्हें शनिवार को गोली मार दी गई जिसमें शो रूम मालिक राज कुमार सिंह सहित उनके सहयोगी हसन अली घायल हो गये। राजकुमार सिंह के सहयोगी हसन अली की हालत गंभीर बनी हुई है। राजकुमार सिंह के भाई की मानें तो वो मधेपुरा हर रोज शो रूम को खोलने जाते थे और आज भी वहीं जाने के दौरान बैजनाथपुर चौक से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने गाड़ी ओवर टेक कर के गोलीबारी की और दोनों को जख्मी कर दिया।

    दोनों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने एक की हालत गंभीर बताई है। अपराधियों ने गोलीबारी की इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया है इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है। बिहार में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक घटनाओं (Crime in Bihar) में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसको लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमले कर रहे हैं। विपक्षी दलों का आरोप है कि नीतीश कुमार के शासन के दौरान कानून और व्यवस्था की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है।

    Share:

    पुण्य तिथि वाले दिन Mahatama Gandhi की करी बेज़्ज़ती, यहाँ तोड़ी गई मूर्ति

    Sat Jan 30 , 2021
    वाशिंगटन। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन (Death Anniversary of Mahatma Gandhi) अमेरिका के कैलिफोर्निया से बापू के अपमान की खबर आई है। यहां एक पार्क में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति को कुछ अज्ञात बदमाशों ने तोड़ दिया है। इस घटना पर अमेरिका में रह रहे भारतीय-अमेरिकी लोगों ने नाराजगी जताई है। गौरतलब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved