मुजफ्फरपुर । बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई (Beating) की और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral) कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के एमएसकेबी कॉलेज मैदान के पीछे की है, जहां तीन बदमाशों ने लात, बेल्ट और डंडे से युवक को पीटने के बाद उससे कान पकड़कर उठक-बैठक कराई. वहीं, पीड़ित युवक के परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है.
जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के एमएसकेबी कॉलेज मैदान के पीछे एक युवक से पहले थूक चटवाया. फिर बुरी तरह पिटाई की गई और उससे उठक-बैठक कराई. इसके बाद वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया गया. वीडियो वायरल होने पर पीड़ित परिवार को इसकी जानकारी हुई. पीड़ित की मां ने थाने में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तीन लड़के एक युवक को थूक चटवा रहे हैं और उसकी पिटाई कर रहे हैं. वे उससे कान पकड़कर उठक-बैठक भी करवा रहे हैं. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ भी जमा हो गई है. इस दौरान कुछ लड़के युवक की पिटाई कर रहे हैं और एक मोबाइल से वीडियो बना रहा है. पीड़ित की पहचान नगर थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है.
15 दिन के अंदर जान से मारने की धमकी
इस मामले में पीड़ित की मां ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. आवेदन के अनुसार क्लब रोड में रहने वाला पीड़ित 16 दिसंबर को घर से बाहर कुछ घरेलू काम से गया था. इसी दौरान बनारस बैंक के पास रहने वाले सैफ, इमरान, महफूज समेत 5 लड़कों ने पीड़ित को घेर लिया और एमएसकेबी के पास ले जाकर खेत में बेल्ट और डंडे से बेरहमी से पीटा. इसके बाद कहा कि 15 दिन के अंदर जान से मार देंगे.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
नगर थाना प्रभारी शरत कुमार ने बताया कि मारपीट के वीडियो के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved