सिवान । सिवान में कलेक्ट्रेट गेट पर एक जज का रास्ता सिपाही ने रोका। दरअसल सुबह के वक्त परिवार न्यायालय के प्रिंसिपल जज (Principal Judge of Family Court) ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव अपने आवास से न्यायालय जा रहे थे। उनका ड्राइवर (Driver) गाड़ी को कलेक्ट्रेट के दक्षिणी गेट से प्रवेश कर न्यायालय जाना चाहता था। कल तक गेट पर तैनात सिपाही जो जज की गाड़ी गुजरने पर सैल्यूट मारता था, उसी सिपाही ने आज जज साहब की गाड़ी को कलेक्ट्रेट में प्रवेश करने से रोक दिया।
जज के साथ मौजूद सुरक्षा सुरक्षा कर्मी ने भी सिपाही से जज साहब का परिचय देते हुए अंदर जाने देने को कहा। लेकिन सिपाही इसके लिए तैयार नहीं हुआ। सिपाही ने जज (Judge) साहब के सुरक्षा कर्मी को दूसरा रास्ता यानि जेपी चौक के रास्ते कोर्ट (Court) जाने को कहा। इसके बाद जज साहब वहीं अपनी गाड़ी से उतर कर पैदल ही न्यायालय में चले गए। जबकि उनकी गाड़ी बताए गए दूसरे रास्ते पीछे से कोर्ट पहुंचे।
डीएम के आदेश पर बंद हुआ है कलेक्ट्रेट का गेट
कलेक्ट्रेट का दक्षिणी गेट डीएम (District magistrate) अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर बंद किया गया है। सिपाही के लिए धर्मसंकट की स्थिति थी। दरअसल न्यायालय के बीच में कलेक्ट्रेट है। अगर वह जज के लिए गेट खोलता तो डीएम (DM) के आदेश का उल्लंघन होता। इसलिए सिपाही अपने कर्तव्य पर अडिग रहा।
अधिवक्ता संघ ने घटना की कड़ी निंदा की
जिला अधिवक्ता संघ ने इस घटना की निंदा की है। इसके लिए वकीलों (Lawyers) की आपात बैठक (Emergency Meeting) बुलाई गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved