img-fluid

Bihar: मुख्यमंत्री के अंदर सुपरनैचुरल पावर आ गई है, जानिए नीतीश कुमार को लेकर ऐसा क्यों बोले भाजपा प्रमुख

  • February 22, 2025

    पटना. बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की प्रगति यात्रा का समापन शुक्रवार को पटना में हो गया. अपनी इस 2 महीने की यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने जिस तरीके से बिहार के सभी जिलों का दौरा किया है और वहां पर विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया है उसको लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष (BJP chief ) डॉ. दिलीप जायसवाल (Dr. Dilip Jaiswal) अप्रत्याशित रूप से आश्चर्यचकित है.



    चुनावी वर्ष में नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान जिस तरीके से ताबड़तोड़ विकास को लेकर नई योजनाओं की घोषणा की है उसको लेकर डॉ दिलीप जायसवाल मुख्यमंत्री के मुरीद हो गए हैं.

    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान|
    इतना ही नहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को तो लगता है कि मुख्यमंत्री के अंदर कोई दैविक शक्ति या फिर कहे तो सुपरनैचुरल पावर आ गई है जिसका गुणगान उन्होंने शुक्रवार को एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.

    डॉ. दिलीप जायसवाल ने एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार की प्रशंसा में सभी सीमाओं को तोड़ दिया और कहा कि जिस तरीके से नीतीश कुमार ने अपनी यात्रा के दौरान बिहार में 40 मेडिकल कॉलेज, यानी कि प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा, वह दिखाता है कि नीतीश कुमार के अंदर दैविक शक्ति आ गई है.

    डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा, “यह कभी आप सोच सकते थे कि बिहार में 40 मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. यह कोई मामूली बात नहीं है, ऐसा लगता है नीतीश कुमार में दैविक शक्ति आ गई है. कुछ तो है. ऐसा एक उनके अंदर दैविक शक्ति आ चुकी है. बिहार को विकसित बिहार बनाने के लिए मजबूत इच्छा शक्ति दिखाई है. मैं नीतीश कुमार को देखकर आश्चर्यचकित हूं. पूरे देश में मैं बिहार में जो प्रगति की स्पीड है वैसी नहीं देखी है. दैविक शक्ति नीतीश कुमार के साथ है. जो अच्छा काम करता है दैविक शक्ति उसके साथ होता है.”

    Share:

    पाकिस्तान की मलीर जेल से रिहा हुए 22 भारतीय मछुआरों की आज हो सकती है वतन वापसी

    Sat Feb 22 , 2025
    इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के कराची की मलीर जेल (Malir jail ) में बंद 22 भारतीय मछुआरों (22 Indian fishermen) को रिहा (released) कर दिया गया है। एक स्थानीय समाचार पत्र ने मछुआरों की रिहाई के बारे में मलीर जेल अधीक्षक अरशद शाह का हवाला दिया, जिन्होंने बताया कि मछुआरों को सजा पूरी होने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved