मोतिहारी। बिहार इन दिनों बाढ़ में डूबा हुआ है. लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. हजारों लोग बेघर हो गए हैं. ऐसे में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज (शुक्रवार को) बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया.
तेजस्वी यादव पूर्वी चम्पारण में बाढ़ पीड़ितों से मिले और उनका दुःखड़ा सुना. तेजस्वी यादव ने सुगौली आने के क्रम में खड़वा पुल स्थित मुसहर टोली के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों किनारे टेंट में आश्रय लिए बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. बाढ़ पीड़ितों ने उन्हें सरकार की उदासीनता व लापरवाही की जानकारी दी.
पीड़ितों ने तेजस्वी को बताया कि उन्हें कोई भी सुविधा सरकार की तरफ से नहीं मिल रही है. वहां के बाद श्री यादव वनशक्ति माई स्थान, छेगराहां, सुगावं, छपवा होते हुए सुगौली पहुंचे जहां राजद प्रदेश उपाध्यक्ष रेयाजुल हक मुन्ना के आवास के सामने राजद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
आरजेडी नेता तेजस्वी सुगौली के अमीर खान टोला के निकट राजमार्ग पर टेंट में रह रहे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनके बीच खाना का पैकेट वितरित किया. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी सरकार पर जमकर बरसे. पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि बाढ़ पीड़ितों को छोड़ सरकार चुनाव की तैयारी में लगी है.
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस बेशर्म सरकार को जनता के जीवन से कुछ लेना देना नहीं. वह तो सिर्फ और सिर्फ अपनी कुर्सी चाहती है. उक्त अवसर पर आरजेडी विधायक डॉ. शमीम अहमद व कार्यकर्ताओं के साथ कई स्थानीय लोग भी मौजूद थे. (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved