हाजीपुर । बिहार (Bihar) में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, यही वजह है कि वो आए दिन हत्या, रंगदारी और उगाही के अपराध को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अब हाजीपुर जिले (Hajipur district) से आया है. जहां, सोमवार की देर रात रंगदारी नहीं देने पर 10-15 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने एक होटल में बमबाजी (Bombing) कर दी और तोड़फोड़ भी की. जिससे वहां, मौजूद लोग दहशत में आ गए. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं, इस घटना को लेकर आरजेडी नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए सरकार पर हमला बोला है.
बदमाशों ने होटल मालिक को दी जान से मारने की धमकी
हाजीपुर-मुज्जफ्फरपुर NH पर एक होटल एक होटल स्थित है. होटल के संचालक ने बताया कि रंगदारी और उगाही को लेकर कुछ स्थानीय लोगों से उसका विवाद था. इन सभी लोगों का आपराधिक इतिहास भी रहा है. ये लोग 25 लाख की रंगदारी नहीं देने पर होटल बंद करने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
इसी बीच सोमवार की देर रात कार और मोटरसाइकिल पर सवार होकर 10-15 की संख्या में बदमाश आए और होटल पर बमबारी करना शुरू कर दिया. जिससे होटल के अंदर और बाहर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. वहीं, मामले में पुलिस का कहना है कि होटल मालिक की शिकायत पर FIR दर्ज करके 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
तेजस्वी ने सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर बोला हमला
इस घटना को लेकर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ता संरक्षित अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि रंगदारी नहीं देने पर अब सीधा बमबारी करते हैं. ये डबल इंजन का डबल पावर है कि अब गोली नहीं बम चल रहे हैं. सरकार में अनियंत्रित अपराध पर बोलने को कोई तैयार नहीं है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved