पटना (Patna)। बिहार के पूर्णिया (Purnia, Bihar) से पप्पू यादव (Pappu Yadav) मैदान में उतरे हैं,और यहीं पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पूरा जोर लगा दिया है, अब पप्पू यादव (Pappu Yadav) और आरजेडी (RJD) में आपसी टकराव दिख रहा है. पूर्णिया के आर एन साह चौक पर, मंगलवार रात 10 बजे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती (RJD candidate Bima Bharti) के लिए रोड शो कर रहे थे।
इसी दौरान जब रोड शो शहर के आर एन साह चौक पर पहुंचा जहां पप्पू यादव के कार्यकर्ता चौक पर विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर खड़े थे. जैसे ही तेजस्वी यादव रोड शो करते हुए यहां पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.
समर्थकों ने की नारेबाजी
इसी दौरान पप्पू यादव के कार्यकर्ता तेजस्वी यादव के सामने ‘पप्पू यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगे. इसके बाद बीमा भारती के समर्थकों ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच झड़प हो गई. पप्पू यादव के समर्थकों ने बीमा भारती की रैली में शामिल कई वाहनों को रुकवा दिया, आक्रोषित समर्थकों ने कई वाहनों पर तोड़फोड़ भी कर दी जिसका वीडियो सामने आया है।
इस झड़प पर पप्पू यादव ने कहा,’तेजस्वी यादव जी का दिमाग खराब हो गया है, उसको रांची में इलाज करवाना चाहिए. पुत्र मोह के बाद अब अब पुत्री मोह में फंसे हुए हैं. पूर्णिया ही उनको दिखता है।
पूर्णिया में क्या बोले थे तेजस्वी?
पूर्णिया में तेजस्वी यादव ने अपने भाषण से यह साफ कर दिया कि उन्हें अपने प्रत्याशी की जीत से ज्यादा दिलचस्पी पप्पू यादव की हार में हैं. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव बड़ी लड़ाई है. किसी एक के धोखे में नहीं आना है. यहां सिर्फ दो धड़ा है एक INDIA और दूसरा NDA या तो बीमा भारती को चुनिए या फिर एनडीए को जिता दीजिए।
पूर्णिया में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला
बिहार की पूर्णिया सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है. इस सीट पर पप्पू यादव ने निर्दलीय ठोकी है तो वहीं आरजेडी की ओर से बीमा भारती को उतारा गया है, जोकि जेडीयू से आरजेडी में शामिल हुई हैं. एनडीए की ओर से जेडीयू के सिंबल पर संतोष कुमार कुशवाहा मैदान में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved