पटना। राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को बड़ा झटका लगा है। बदले घटनाक्रम में तेज प्रताप यादव के समर्थन वाले उम्मीदवार संजय कुमार यादव शनिवार की शाम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मिलने राबड़ी देवी के आवास पहुंचे. उन्होंने तेजस्वी से मिलने के बाद अपना नामांकन वापस लेने की घोषणा की. बता दें कि तेज प्रताप यादव ने तारापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (Tarapur Assembly Seat Byelection) में निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार को अपना समर्थन देने की बात कही थी।
संजय कुमार ने कहा कि थोड़ी गलतफहमी हो गई थी जिसके कारण नामांकन किया था. लेकिन अब सारी गलतफहमी दूर हो गई है इसलिए मैं अब अपना नामांकन वापस लूंगा और आरजेडी को जिताने का काम करूंगा. उन्होंने कहा कि वो मिलकर प्रचार करेंगे. हालांकि उनके इस फैसले की जानकारी तेज प्रताप यादव को है या नहीं, इस बारे में पूछने पर संजय कुमार ने कहा इस पर उनसे कोई बात नहीं हुई है, यह मेरा फैसला है।
बता दें कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र से तेज प्रताप ने आरजेडी के आधिकारिक प्रत्याशी अरुण कुमार साह के खिलाफ अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद से प्रत्याशी उतार दिया था. उन्होंने यहां छात्र जनशक्ति परिषद के मुंगेर प्रमंडल अध्यक्ष संजय कुमार यादव को अपना समर्थन देने का ऐलान किया था. संजय कुमार को तेज प्रताप का करीबी बताया जाता है।
इससे चंद दिन पहले आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी के हवाले से यह खबर आई थी कि तेज प्रताप यादव अब आरजेडी के हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने पार्टी से अलग होकर अपना नया संगठन बना लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved