• img-fluid

    Bihar: आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता खत्म, नीतीश कुमार की मिमिक्री करना पड़ा भारी

  • July 26, 2024

    पटनाः राजद (RJD) विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह (Sunil Kumar Singh) की सदस्यता रद्द कर दी गयी है. शुक्रवार को आचार समिति के प्रतिवेदन के आधार पर राजद के सदस्य सुनील कुमार सिंह की सदस्यता खत्म की गयी. सदन के आचार समिति की रिपोर्ट पर सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awadhesh Narayan Singh) ने कार्रवाई का आदेश दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री (CM)  नीतीश कुमार Nitish Kumar की मिमिक्री (Nitish Kumar) के मामले में समिति ने जांच रिपोर्ट सौंपी है. इसी मामले में दूसरे राजद सदस्य कारी साहेब का (अगले सत्र के लिए) दो दिन का निलंबन हुआ है.


    RJD एमएलसी सुनील सिंह विधान परिषद से बर्खास्तः सुनील कुमार सिंह पर सीएम नीतीश कुमार को लेकर मिमिक्री करने का आरोप था. इसी मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर सुनील सिंह और कारी सोहेब को दोषी पाया गया. सुनील की सदस्यता रद्द कर दी गयी और कारी सोहेब को अगले सत्र तक निलंबित कर दिया गया है.

    नीतीश कुमार पर भड़की राबड़ी देवी : आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता खत्म होने के सवाल पर राबड़ी देवी ने कहा कि, आज लोकतंत्र की हत्या हुई है. नए-नए कानून बनाए जा रहे हैं लेकिन बिहार की जनता के लिए आवाज उठाइये तो आप पर कार्रवाई होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘बिहार में सिर्फ नालंदा जिला के लोगों को सरकारी नौकरी मिल रही है, आम जनता को कोई नहीं पूछ रहा है.’

    सदस्यता खत्म करने को लेकर हुई थी अनुशंसा: दरअसल 13 फरवरी 2024 को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सुनील सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. कहा गया कि आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री की और उनका मजाक उड़ाया. इस मामले में जेडीयू एमएलसी भीष्म सहनी ने आचार समिति में शिकायत की थी. जिसके बाद विदान परिषद की आचार समिति को जांच सौंपी गई.

    जांच में दोषी पाए गए हैं सुनील सिंह : इसके बाद समिति के अध्यक्ष व उप सभापति प्रोफेसर रामवचन राय ने अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट में आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह पर लगे आरोपों को सही पाया गया. साथ ही उनपर कार्रवाई की अनुशंसा की गई. जिसके बाद शुक्रवार को सुनील सिंह को विधान परिषद से बर्खास्त कर दिया गया. वहीं इस मामले में एक और आरजेडी सदस्य कारी साहेब को अगले सत्र के लिए दो दिन का निलंबन हुआ है.

    महोदय-महोदय करते रह गए और चली गयी सदस्यताः विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इसकी घोषणा सदन के अंदर की तो सुनील कुमार सिंह ने अपनी बातों को सदन में रखने की कोशिश की लेकिन सभापति ने उन्हें साफ मना करते नजर आए. सुनील सिंह महोदय महोदय करते रह गए और सदस्यता चली गयी.

    Share:

    सदन में पूर्व CM भूपेश बघेल ने उठाना दवा खरीदी का मुद्दा, जमकर हंगामा

    Fri Jul 26 , 2024
    रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में चना वितरण का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा जो चना वितरण हो रहा है, उसका मापदंड क्या है? चना वितरण हुआ है, उसके गुणवत्ता की जांच हुई है क्या? हमारे नेताजी ने जो चना उपलब्ध कराया था, उसकी जांच कराइएगा. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved