पटना (Patna)। बिहार विधानसभा (Bihar Assembly Floor Test) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के बहुमत परीक्षण (National Democratic Alliance government’s majority test) से करीब 14 घंटे पहले पटना में हड़कंप मच गया। राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (National President Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे और 14 दिन पहले राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) के आवास पर पटना पुलिस पहुंच गई। वजह थी एक विधायक के गायब होने की लिखित सूचना। बाहुबली आनंद मोहन सिंह के बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद के गायब होने की लिखित सूचना उनके भाई अंशुमन आनंद ने दी थी, जिसके बाद तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस उन्हें ढूंढ़ने पहुंच गई।
जानिए क्या लिखा है आवेदन में
चेतन आनंद के बड़े भाई और आनंद मोहन के बड़े बेटे अंशुमन आनंद ने पाटलिपुत्र थाना में आवेदन दिया है। उस आवेदन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि मेरे बड़े भाई चेतन आनंद जो वर्तमान में शिवहर क्षेत्र से विधायक हैं, वह कल 10 फरवरी को करीब 2:30 बजे दिन में अपने आवास से परिजनों को यह कहकर निकले कि मैं एक जरूरी मीटिंग में जा रहा हूं। उसके बाद करीब 6:00 बजे शाम में उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क हुआ और उन्होंने बताया कि 7:00 तक घर वापस आ जाऊंगा, परंतु अभी तक मेरे बड़े भाई चेतन आनंद घर वापस नहीं आए हैं और ना ही उनसे कोई संपर्क हो पा रहा है। इस वजह से परिवार के लोग काफी चिंतित हैं। आवेदन में अंत में लिखा है कि मेरी बहन सुरभि आनंद के मोबाइल नंबर पर संपर्क हुआ था। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि न्यायोचित कार्रवाई करते हुए मेरे भाई को ढूंढने की कृपा की जाए।
पुलिस के निकलते ही चेतन आनंद के क्रिकेट खेलने का वीडियो हुआ वायरल
आवेदन मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और तेजस्वी यादव के आवास पर दलबल के साथ पहुंची। फिर अंदर से निकलकर चुपचाप चली गई। अचानक वहां आने के कारण थे, क्या इनपुट मिला था इन सारे सवालों का एसपी ने कोई जवाब नहीं दिया। फिर कांग्रेस के विधायक वहां से निकलकर होटल में चले गये। पुलिस के वहां से निकलते ही राजद के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर चेतन आनंद के क्रिकेट खेलने का वीडियो वायरल किया। अब सबकी नजर सोमवार के फ्लोर टेस्ट पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved