img-fluid

बिहार : 24 साल के ऋत्विक ने मानसिक रोग पर किताब लिखने रांची-आगरा के पागलखाने में बिताए 18 महीने

November 12, 2024

पटना । बिहार (Bihar) के एक नौजवान लेखक (young writer) ने मानसिक रोग (Mental Disease) पर किताब लिखने (writing book) के लिए 18 महीने आगरा और रांची (Agra and Ranchi) के पागलखाने (Mental Hospital ) में बिताए। 24 साल के ऋत्विक आर्यन ने पागलखानों में मानसिक मरीजों के साथ साक्षात अनुभव जुटाकर अपना पहला उपन्यास, आउट ऑफ मैडनेस, लिखा है जिसका विमोचन 24 नवंबर को होगा। ब्लूवन इंक कंपनी ने इस उपन्यास को छापा है जिसे ब्लूम्सबरी इंडिया के संस्थापक सदस्य प्रवीण तिवारी ने शुरू किया है। बुक रिलीज से पहले इसकी चर्चा होने लगी है।

आर्यन ने किताब में मानसिक मसलों को झेल रहे पुरुष और औरतों के विभिन्न आयाम को कवर किया है। हर मरीज की परिस्थिति अलग होती है जिसे वो अलग तरीके से हैंडल करता है। किताब मानिसक रोग की कड़वी सच्चाई को सामने लाती है और समाज में इसको लेकर लापरवाहियों को भी उठाती है। आर्यन बताते हैं कि उन्होंने इस दुनिया को नजदीक से देखने और समझने के लिए 18 महीने देश के दो प्रमुख पागलखाने में बिताए।


ऋत्विक के उपन्यास का मुख्य किरदार 24 साल का एक अस्सिटैंट प्रोफेसर है जो मनोविज्ञान का शिक्षक है। धोखा और हार से भरी अपनी जिंदगी से आजिज ये टीचर अपनी मौत की झूठी कहानी रचता है ताकि इस जिंदगी से भाग सके। अगले छह साल में वो क्राइम, मानव तस्करी की दुनिया में घुस जाता है और आखिर में एक पागखाने में पहुंच जाता है। वहां वो टीचर एक पूर्व अभिनेत्री के प्यार में पड़ जाता है जो ड्रग्स की लत से जूझ रही है। उपन्यास चाहत, पतन और छुटकारा की परतों को उधेड़ती है जिसकी पृष्ठभूमि एक पागलखाने की है। आर्यन के पिता अरुण कुमार एक रिटायर्ड नौकरशाह हैं जबकि मां रितु जायसवाल एक राजनेता हैं।

Share:

मुंबई के मोटरसाइकिलिंग आइकन, बादल एस. दोशी, ने INRSC में ऐतिहासिक डबल पोडियम हासिल किया

Tue Nov 12 , 2024
मुंबई। भारतीय (Indian) मोटरसाइक्लिंग (motorcycling ) के पर्याय बादल एस. दोशी (Badal S. Doshi) ने मोटरस्पोर्ट्स में अपनी विरासत को और मजबूत करते हुए दो महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल किए हैं अनुभवी रेसर ने FMSCI इंडियन नेशनल रैली स्प्रिंट चैंपियनशिप (INRSC) के चौथे राउंड में दोहरी पोडियम फिनिश हासिल की, 550cc ओपन और प्राइवेटियर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved