पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में महागठबंधन बड़े अंतर से एनडीए पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, एनडीए से अलग होकर ‘एकला चलो रे’ का रास्ता अपनाने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) का बुरा हाल होता दिख रहा है। शुरुआती करीब एक घंटे की काउंटिंग में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी का खाता तो खुल गया, लेकिन वह सिर्फ एक सीट पर आगे दिखी।
जमुई लोकसभा सीट से सांसद चिराग पासवान ने इस बार बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया। उनके निशाने पर बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के मुखिया रहे। उन्होंने कहा कि वो नीतीश का नेतृत्व स्वीकार नहीं कर सकते। चिराग ने नई सरकार बनने पर जहां नीतीश को जेल भेजे जाने तक की बात कह दी तो खुद को नरेंद्र मोदी का हनुमान बता दिया।
चिराग का अजेंडा स्पष्ट है- बिहार में नीतीश का सफाया और बीजेपी के नेतृत्व में नई सरकार का गठन। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में बीजेपी की सरकार बनाएगी। कुछ एक्सपर्ट्स ने भी संभावना जताई कि एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर में संभवतः एलजेपी बिहार में किंगमेकर बनकर उभरे। हालांकि, शुरुआती रुझान बताते हैं कि चिराग की एलजेपी इस लायक शायद नहीं बन सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved