img-fluid

बिहार : राहुल गांधी बेगूसराय में कन्हैया की पदयात्रा में हुए शामिल, 4 महीने में चुनावी राज्य के तीसरे दौरे पर

  • April 07, 2025

    पटना. बिहार (Bihar) में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव (assembly elections) हैं और कांग्रेस (Congress) पार्टी साल की शुरुआत से ही चुनावी मोड में आ गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) एक्टिव मोड में आ गए हैं. राहुल गांधी पिछले चार महीने में तीसरी बार बिहार के दौरे पर हैं. राहुल गांधी आज यानी 7 अप्रैल को बेगूसराय में चल रही कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल हुए.


    कन्हैया कुमार की पदयात्रा में राहुल गांधी के शामिल होने को लेकर कांग्रेस समर्थकों में जोरदार उत्साह नजर आया. पदयात्रा की शुरुआत हो चुकी है और इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक शामिल हो रहे हैं. राहुल गांधी के करीब पहुंचने को लेकर कांग्रेस समर्थकों में होड़ नजर आई. राहुल गांधी का बेगूसराय से पटना पहुंचने का भी कार्यक्रम है जहां वह संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे.

    जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी सबसे पहले बेगूसराय पहुंचेंगे. बेगूसराय में वह सुभाष चौक पर कन्हैया कुमार की पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा में शामिल होंगे. राहुल गांधी के तीन किलोमीटर तक कन्हैया कुमार के साथ पदयात्रा में चलने का कार्यक्रम है. राहुल गांधी इस दौरान आम जनता से भी बात करेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे. राहुल गांधी बेगूसराय से पटना रवाना हो जाएंगे जहां उन्हें श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शिरकत करनी है.

    सदाकत आश्रम जाएंगे राहुल गांधी
    राहुल गांधी श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के बाद बिहार कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे. राहुल गांधी सदाकत आश्रम में बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और नवनियुक्त जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. गौरतलब है कि प्रदेश प्रभारी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक, बिहार कांग्रेस में नई नियुक्तियों के बाद राहुल गांधी का ये पहला बिहार दौरा है. बिहार कांग्रेस की नई टीम के साथ राहुल गांधी की ये पहली बैठक होगी. राहुल गांधी की इस बैठक के संबंध में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसे बिहार चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

    इस साल बिहार का तीसरा दौरा
    इस साल राहुल गांधी का ये तीसरा बिहार दौरा है. राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना आए थे और संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए थे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष फरवरी महीने की शुरुआत में भी पटना आए थे. तब वह पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जगलाल चौधरी जयंती समारोह में शामिल हुए थे.

    Share:

    मुसलमानों के मसलों पर हो रहा समझौता… वक्फ कानून पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल

    Mon Apr 7 , 2025
    जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला है. दरअसल, विपक्षी विधायकों ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर स्थगन प्रस्ताव को अनुमति न देने पर स्पीकर के खिलाफ प्रदर्शन जमकर प्रदर्शन किया. हंगामे को लेकर स्पीकर अब्दुल रहीम राथर का कहना है कि जो भी मामला कोर्ट में विचाराधीन है, से स्थगन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved