img-fluid

बिहार में मंत्री का घेराव करने जा रहे एसटीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने भांजी लाठी, तेजस्वी भड़के

June 29, 2021


पटना। बिहार की राजधानी पटना (Patna) में शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर सड़क पर उतरे माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) अभ्यर्थियों (Candidates) पर पुलिस (Police) ने जमकर लाठियां भांजी (Niece sticks)। छात्र जब शिक्षा मंत्री (Education minister) के आवास घेराव (Gherao)करने जा रहे थे, तब पुलिस ने इन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण रोकने की कोशिश की, जब ये नहीं मानें तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इधर, इसके बाद राजद के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर एसटीईटी पास उम्मीदवार शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास का घेराव करने और उनसे बात करने जा रहे थे।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पटना के ईको पार्क के पास बड़ी संख्या मे छात्र सड़कों पर उतर गए। प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण पुलिस ने छात्रों को रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
इधर, विधनसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पास अभ्यर्थी जब नौकरी की मांग कर रहे हैं, तो उनपर लाठियां बरसाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में युवाओं के साथ इस तरह का बर्ताव काफी निंदनीय है। तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह से बिहार में रिजल्ट में धांधली हो रही है और मामला सामने आने के बाद जांच तक नहीं हो रही है, इससे यह साफ पता चलता है कि सरकार को बिहार के भविष्य से कोई खास मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सरकार तो लाठी वाली सरकार है ही, तानाशाही रवैया अपना रही है।


इस बीच, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अभ्यर्थियों को कुछ लोगों की ओर से गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की पात्रता हमेशा बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में जितने लोग भी उत्तीर्ण हैं वे सभी लोग शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन करने के हकदार हैं।

Share:

सिखों ने कश्मीर में 2 लड़कियों के धर्म परिवर्तन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Tue Jun 29 , 2021
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी में सिख संगठनों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में दो सिख लड़कियों (Sikh girls)के कथित धर्म परिवर्तन (Conversion) की निंदा की और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई (Action)की मांग की है। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एलजीपीसी) ने सोमवार शाम एक आपात बैठक की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से घटना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved